प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश प्रभारी अजय माकन उद्बोधन देंगे। जिसमें माकन वर्तमान ज्वलंत मुद्दों और देश के आर्थिक हालातों के साथ साथ साथ हिंदू बनाम हिंदुत्व के मुद्दे पर भी अपनी बात रखेंगे, सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाला प्रशिक्षण शिविर शाम 7 बजे तक चलेगा।
आज कई मंत्री-विधायक भी पहुंचेंगे शिविर में
वहीं आज दूसरे दिन कई मंत्रियों-विधायक भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। इनमें प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश जैसे चेहरे भी शामिल हैं। गौरतलब है कि रविवार को शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी की रीति-नीति सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी थी और केंद्र की मोदी सरकार भाजपा पर भी जमकर हमला बोला था।
साथ ही देश में भाजपा को फूट डालने के लिए जिम्मेदार तक करार दिया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया था कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तैयारी के साथ जुट जाएं।
28 दिसंबर को अंतिम दिन
वहीं प्रशिक्षण शिविर का 28 दिसंबर मंगलवार को अंतिम दिन है। 28 दिसंबर को ही पार्टी का स्थापना दिवस होने के चलते प्रशिक्षण स्थल पर ही पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।