जयपुर

विधानसभा उपचुनावः धरियावद-वल्लभनगर में कार्यकर्ताओं का मन टटोलेंगे माकन

3 और 4 अक्टूबर को वल्लभनगर और धरियावद में अजय माकन का दौरा प्रस्तावित,उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जनसभाओं पर प्रतिबंध के चलते कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी कांग्रेस

जयपुरSep 29, 2021 / 08:46 pm

firoz shaifi

ajay makan

जयपुर। प्रदेश में वल्लभनगर और धरियावद सीट पर उपचुनाव की घोषणा होने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। दोनों ही सीटों पर किसे टिकट दिया जाए या किसे नहीं? इसे लेकर कांग्रेस स्थानीय कार्यकर्ताओं का मन टटोलेगी।

इसके लिए वल्लभनगर और धरियावद क्षेत्र में 3 और 4 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा 3 और 4 अक्टूबर को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर उनकी नब्ज टटोलेंगे।

साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक भी लेंगे। हालांकि प्रदेश प्रभारी अजय माकन का यह दौरा पहले 28 और 29 सितंबर को प्रस्तावित था लेकिन अजय माकन की तबीयत खराब होने के चलते इस दौरे को टाल दिया गया था।

जीत का मंत्र भी देंगे माकन
वहीं दोनों ही सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने और पार्टी को जीत दिलाने का मंत्र भी देंगे। वहीं विधायक या मंत्रियों की ओर से कार्यकर्ताओं के कामों को तवज्जो नहीं मिलने की शिकायतों को भी अजय माकन सुनेंगे और उनका निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।

8 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख
उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है लेकिन कांग्रेस पार्टी पुरी तरह ठोक-बजाकर ही प्रत्याशी चयन करना चाहती है। इसके लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ ही जमीन कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लेकर नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी 7 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

कार्यकर्ता सम्मेलन की एक वजह यह भी
प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो वल्लभनगर और धरियावद दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन किए जाने की एक वजह यह भी है कि उपचुनाव में निर्वाचन विभाग ने जनसभा और जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन को भी लाने की तैयारी की जा रही है, जिससे स्थानीय मतदाताओं का मन टटोला जा सके।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा उपचुनावः धरियावद-वल्लभनगर में कार्यकर्ताओं का मन टटोलेंगे माकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.