17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर बोले माकन, ‘राजस्थान के नेता मामला सुलझाने में सक्षम’

माकन के बयान से साफ है कि अब गहलोत-डोटासरा ही निपटाएंगे मामले को

less than 1 minute read
Google source verification
ajay makan

ajay makan

जयपुर। अपने क्षेत्र में काम नहीं होने से आहत होकर इस्तीफा देने वाले गुड़ामालानी से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के मामले में प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान सामने आया है। माकन का कहना है कि ये कांग्रेस परिवार का मामला है और राजस्थान कांग्रेस के नेता इस मामले में सुलझाने में पूरी तरह सक्षम है।

प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राजस्थान का प्रदेश नेतृत्व और अन्य नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं और राजस्थान कांग्रेस परिवार का मामला है,इसे राजस्थान कांग्रेस के नेता ही सुलझाने में सक्षम है। माकन के बयान से साफ है कि कि हेमाराम चौधरी के इस्तीफे और पायलट कैंप के नेताओं के अंसतोष को लेकर आलाकमान कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।

यह मामला राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मिल बैठ कर ही सुलझाना होगा। .गौरतलब है कि गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सियासत में उथल पुथल मच गई थी।

पायलट कैंप के कई समर्थक नेताओं की बयानबाजी भी सामने आई थी। जिसके बाद हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को सियासी संकट के संकेत के तौर पर देखा जा रहा था। वहीं गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी को इस्तीफे पर अपना पक्ष रखने के लिए लॉकडाउन के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के समक्ष भी पेश होना है, विधानसभा सचिवालय ने इस मामले में हेमाराम चौधरी को पत्र भी लिखा है।