scriptसमर शेडयूल में एयरलाइन कंपनियों की मनमर्जी, जयपुर से नहीं जुड़ सके कई शहर | Airline companies wish in summer schedule, many cities could not connect with Jaipur | Patrika News
जयपुर

समर शेडयूल में एयरलाइन कंपनियों की मनमर्जी, जयपुर से नहीं जुड़ सके कई शहर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते महीने से समर शेडयूल लागू हो चुका है। कई नए शहर एयरलाइन कंपनियों की ओर से जयपुर से सीधे तय शेडयूल में अप्रूव होने के बाद नहीं जुड़ सके हैं।

जयपुरApr 13, 2023 / 10:57 am

Narendra Singh Solanki

समर शेडयूल में एयरलाइन कंपनियों की मनमर्जी, जयपुर से नहीं जुड़ सके कई शहर

समर शेडयूल में एयरलाइन कंपनियों की मनमर्जी, जयपुर से नहीं जुड़ सके कई शहर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते महीने से समर शेडयूल लागू हो चुका है। कई नए शहर एयरलाइन कंपनियों की ओर से जयपुर से सीधे तय शेडयूल में अप्रूव होने के बाद नहीं जुड़ सके हैं। जानकारी के मुताबिक शेडयूल में नई जगह कर्नाटक के बेलगाम, पटना, रांची, नागपुर के लिए उड़ानों का संचालन पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एयरलाइन प्रबंधन की मनमर्जी पूरी तरह से इन दिनों हावी हैं। एयरलाइंस ने भी डीजीसीए महानिदेशालय से जो शेड्यूल अप्रूव कराया था।

यह भी पढ़ें : कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम

अब भी 60 उड़ानों का संचालन

इंडिगो एयरलाइन ने नागपुर, पटना, रांची के लिए अप्रेल के पहले सप्ताह से पूरी तरह से उडानों के संचालन शुरू करना था। इस बीच, पहले से टिकट बुक करवा चुके यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक आगामी दिनों में उड़ानों का संचालन प्रभावी होगा। तय शेडयूल की उड़ाने शुरू होने में कई बार देरी होती है।

यह भी पढ़ें : चांदी की आंधी में उड़े छोटे व्यापारी, निर्यात ऑर्डर को पूरा करने में भी लग रही जमा पूंजी

बढ़ेगा हवाईयातायात

एयरपोर्ट प्रबंधन ने दावा किया है कि सितंबर तक जयपुर एयरपोर्ट से कुल 24 प्रतिशत हवाई यातायात में वृद्धि होने की उम्मीद हैं। वर्तमान समय में जयपुर से साप्ताहिक एयर ट्रैफिक मूवमेंट 801 हैं, जो की सितम्बर 2023 तक मौजूदा स्तर से 24 प्रतिशत बढ़कर 990 होने की उम्मीद है। 58 उड़ानों का दायरा 99 तक पहुंचने के आसार हैं।

https://youtu.be/LP5KyCM0Suk

Hindi News / Jaipur / समर शेडयूल में एयरलाइन कंपनियों की मनमर्जी, जयपुर से नहीं जुड़ सके कई शहर

ट्रेंडिंग वीडियो