यह भी पढ़ें : कम उत्पादन से महंगी पड़ेगी चीनी की मिठास, गर्मियों में बढ़ेगी डिमांड…चढ़ेंगे दाम
अब भी 60 उड़ानों का संचालन
इंडिगो एयरलाइन ने नागपुर, पटना, रांची के लिए अप्रेल के पहले सप्ताह से पूरी तरह से उडानों के संचालन शुरू करना था। इस बीच, पहले से टिकट बुक करवा चुके यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक आगामी दिनों में उड़ानों का संचालन प्रभावी होगा। तय शेडयूल की उड़ाने शुरू होने में कई बार देरी होती है।
यह भी पढ़ें : चांदी की आंधी में उड़े छोटे व्यापारी, निर्यात ऑर्डर को पूरा करने में भी लग रही जमा पूंजी
बढ़ेगा हवाईयातायात
एयरपोर्ट प्रबंधन ने दावा किया है कि सितंबर तक जयपुर एयरपोर्ट से कुल 24 प्रतिशत हवाई यातायात में वृद्धि होने की उम्मीद हैं। वर्तमान समय में जयपुर से साप्ताहिक एयर ट्रैफिक मूवमेंट 801 हैं, जो की सितम्बर 2023 तक मौजूदा स्तर से 24 प्रतिशत बढ़कर 990 होने की उम्मीद है। 58 उड़ानों का दायरा 99 तक पहुंचने के आसार हैं।