Air Pollution in Rajasthan: दिवाली के उत्साह ने प्रदेश के शहरों की आबोहवा खराब कर दी। पटाखों ने यहां की हवा को बिगाड़ कर औसत वायु गुणवत्ता के स्तर को 300 के पार पहुंचा दिया, जो स्वस्थ लोगों के लिए भी बेहद खराब होती है। प्रदेश में कुछ जगहों पर पीएम 2.5 और पीएम-10 का स्तर तो 500 तक पहुंच गया।
बीकानेर में 31 अक्टूबर को औषत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयूआइ) 347 के स्तर पर पहुंच गया, जो बेहद खराब है। वहीं 19 शहरों में औषत वायु गुणवत्ता का स्तर खराब रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ऑनलाइन डाटा मॉनिटरिंग के अनुसार प्रदेश में दिवाली पर राजधानी जयपुर सहित अजमेर, भरतपुर, भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, टोंक व उदयपुर की हवा खराब रही, इन सभी शहरों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयूआइ) 250 से 300 के बीच रहा।
वहीं बीकानेर में 24 अक्टूबर को एयूआइ 197 था, वह दिवाली पर 31 अक्टूबर को बढ़कर 347 तक पहुंच गया। हालांकि एक नवंबर को यह घटकर 302 तक आ गया। 31 अटूबर को जयपुर के मुरलीपुरा क्षेत्र का भी एयूआइ 309 और भिवाड़ी में रीको एरिया का एयूआइ 308 तक पहुंच गया। स्वस्थ लोगों के लिए भी यह हवा खराब होती है।