जयपुर

उड़ते विमानों को बम से उड़ाने की धमकी… जयपुर और अयोध्या में इमरजेंसी लैडिंग

जयपुर से अयोध्या पहुंची फ्लाइट और दमाम से लखनऊ जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, जयपुर और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, परेशान हुए यात्री, एयरपोर्ट प्रशासन मेंं मचा हड़कम्प

जयपुरOct 15, 2024 / 08:55 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर से अयोध्या पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट की मंगलवार दोपहर में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस फ्लाइट में बम मिलने की सूचना मिली थी। इसका पता लगते ही यात्रियों में खलबली मच गई। हालांकि सर्च अभियान मेेें इसमें बम नहीं मिला। दूसरी ओर, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी दमाम से लखनऊ जा रही एक फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि दोनों फ्लाइट से यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मंगलवार को जयपुर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 139 यात्रियों को लेकर जयपुर से दस मिनट की देरी से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे अयोध्या लैंड हुई। लैंडिंग के कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी फ्लाइट में बम होने का मैसेज मिला। फ्लाइट को लैंड होते ही तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया। करीब आधा घंटे तक यात्रियों को उसमें बैठाया रखा। फ्लाइट को आइसोलेट कर यात्री व कार्गों की चैकिंग की गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में सर्च ऑपरेशन में कुछ भी नहीं मिला है।

डर गए यात्री, परेशान भी हुए

बम की सूचना मिलते ही यात्रियों में खलबली मच गई। वेे डर और सहम गए। विमान में बच्चे, महिलाओं के अलावा बुजुर्ग भी थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें आधा घंटे तक फ्लाइट में बैठाए रखा फिर उतरने के बाद भी उन्हें जांच के लिए धूप में खड़ा रखा गया। कई यात्रियों को दीवार के पास बैठाए भी रखा। इससे कई यात्री गुस्सा भी हो गए।

इधर, लखनऊ जा रही थी फ्लाइट, उड़ते वक्त मिली बम की धमकी

दमाम से लखनऊ जा रही इंडियो एयरलाइन की एक इंटरनेशनल फ्लाइट की भी शाम करीब छह बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। उसमें भी एटीसी के जरिए उडाऩ भरने के बाद बम होने की सूचना मिली थी। पाटलट इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली तो हड़कम्प मच गया। फ्लाइट के जयपुर में लैंड होते ही तुरंत आइसोलेशन वे पर लिया गया और उसे आइसोलेट किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। उसके 100 मीटर के दायरे मेंं नो मूवमेंट जोन बनाया गया। कुछ देर के लिए दूसरी फ्लाइट्स का मूवमेंट भी रोक दिया गया। हालांकि उसमें भी सर्च अभियान के दौरान कुछ नहीं मिलने की सूचना मिली। इस फ्लाइट में पायलट व कू्र-स्टाफ समेत कुल 182 लोग सवार थे।

Hindi News / Jaipur / उड़ते विमानों को बम से उड़ाने की धमकी… जयपुर और अयोध्या में इमरजेंसी लैडिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.