दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या 196 को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान की देर रात 1.20 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने फ्लाइट की जांच की, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। इस दौरान विमान में सवार 189 यात्रियों की सांसें अटकी रही। विमान में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी थे।
सुबह 5 बजे तक विमान की गहन तलाशी
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX -196 ने शुक्रवार रात दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए विमान को बम से उड़ने की धमकी पायलट तक पहुंची। पायलट ने विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर रात 1.20 बजे फुल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। सीआईएसएफ और एंटी बम स्क्वाड टीम ने विमान की घेराबंदी कर सभी यात्रियों और विमान की जांच की। सुबह करीब 5 बजे तक जांच जारी रही। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह भी पढ़ें