जयपुर

दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें जयपुर एयरपोर्ट पर क्यों मचा हड़कंप?

Air India flight Bomb Threat: दुबई से जयपुर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की देर रात 1:20 बजे इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इसके बाद सुबह करीब 5 बजे तक यात्रियों के साथ-साथ विमान की गहनता से जांच की गई।

जयपुरOct 19, 2024 / 01:58 pm

Anil Prajapat

Jaipur International Airport: जयपुर। देशभर में एयरपोर्ट सहित विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दुबई से जयपुर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। ऐसे में देर रात जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली से लंदन जारी रही विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट किया गया था।
दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या 196 को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान की देर रात 1.20 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने फ्लाइट की जांच की, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। इस दौरान विमान में सवार 189 यात्रियों की सांसें अटकी रही। विमान में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी थे।

सुबह 5 बजे तक विमान की गहन तलाशी

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX -196 ने शुक्रवार रात दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए विमान को बम से उड़ने की धमकी पायलट तक पहुंची। पायलट ने विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर रात 1.20 बजे फुल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। सीआईएसएफ और एंटी बम स्क्वाड टीम ने विमान की घेराबंदी कर सभी यात्रियों और विमान की जांच की। सुबह करीब 5 बजे तक जांच जारी रही। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें

सीएम के भारत आने से पहले एक्शन में SOG, शाम तक हो सकता है बड़ा खुलासा

15 अक्टूबर को भी हुई थी ​एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 15 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दमाम से लखनऊ जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। दमाम से आने वाली फ्लाइट में सर्च ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला था। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे पूरी तरह से क्लीयरेंस मिलने के बाद यह फ्लाइट जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। ऐसे में फ्लाइट जयपुर में लगभग पांच घंटे तक रुकी रही थी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan में उपचुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों ने भरी हुंकार, भजनलाल सरकार को दे डाली ये चेतावनी

यह भी पढ़ें

लो आ गई खुशखबरी! यहां श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, 7 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा पुल

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें जयपुर एयरपोर्ट पर क्यों मचा हड़कंप?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.