अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि ओवैसी के नंदपुरी में जाने के दौरान वहां पुलिस भी थी। वहां पर इस्लाम और ओवैसी जिंदाबाद के नारे ही लगाए गए थे। गौरतलब है कि ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आए थे। पुलिस ने बताया कि ओवैसी जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में ठहरे थे। यहां पर रात 9 बजे नमाज अता करने के लिए मस्जिद का पता पूछा। तब स्थानीय निवासी एक व्यक्ति नमाज के लिए ओवैसी को नंदपुरी लेकर आया था।
उन्होंने यहां करौली हिंसा पर बोलते हुए इसे राज्य की गहलोत सरकार की विफलता बताया। दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को ओवैसी जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि करौली में मुस्लिम समाज को टारगेट करके सुनियोजित दंगे किए गए थे। भाजपा इस घटना का ध्रुवीकरण कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब इंटेलिजेंस के पास इनपुट था तो फिर सरकार ने लापरवाही क्यों की। सीएम अशोक गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल से कोई सबक नहीं लिया। उनके कार्यकाल में गोपालगढ़ में दंगे हुए थे। उन्होंने ङ्क्षहसा से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने और स्वतंत्र जांच कमेटी गठित कर न्याय दिलाने की बात कही। हालांकि, करौली दौरे को लेकर पूछे गए सवाल को ओवैसी टाल गए।
विधानसभा चुनाव लडऩे के दिए संकेत
जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में रोजा इफ्तार पार्टी के दौरान ओवैसी ने राज्य में संगठन खड़ा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान और गुजरात में पार्टी चुनाव लड़ेगी। राजस्थान में बड़ी संख्या में लोग पार्टी की टिकट पर चुनाव लडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम मजबूत विकल्प बनकर उभरेंगे।