
जयपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 फरवरी से शुरू हो रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए राजस्थान कांग्रेस से भी पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर शामिल होंगे लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने से पहले प्रदेश के पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर्स को अपना सदस्यता शुल्क पार्टी फंड में जमा कराना होगा।
पार्टी नेतृत्व की ओर से प्रदेश के 400 से ज्यादा पीसीसी मेंबर और 70 से ज्यादा एआईसीसी मेंबर्स को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। सदस्यता शुल्क के नाम पर पीसीसी मेंबर को 1700 रुपए और एआईसीसी मेंबर को 4500 रुपए पार्टी फंड में जमा कराने होंगे और उसके पश्चात ही वे राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा सकते हैं।
5 साल का शुल्क एक बार जमा कराना होगा
दरअसल संगठन चुनाव के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान कांग्रेस में पीसीसी मेंबर और एसीसी मेंबर नियुक्त किए हैं जिनमें निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य हैं। इस लिहाज से पीसीसी मेंबर को 5 साल सदस्यता शुल्क एक साथ 1700 रुपए जमा कराने हैं तो वहीं एआईसीसी मेंबर को 4500 एक साथ जमा कराने हैं। एआईसीसी और पीसीसी मेंबर्स की ओर से जमा कराए जाने वाला सदस्यता शुल्क पार्टी की गतिविधियां और अन्य कार्यों के संचालन में खर्च होगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में निर्वाचित एआईसीसी और पीसीसी मेंबर करेंगे वोट
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिहाज से निर्वाचित एआईसीसी मेंबर और पीसीसी मेंबर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में वोट करते हैं। संभवतः अगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव अधिवेशन में होता है तो फिर निर्वाचित एआईसीसी मेंबर और पीसीसी मेंबर अपने वोट करेंगे, जबकि मनोनीत एआईसीसी मेंबर और मनोनीत पीसीसी मेंबर्स को वोट करने का अधिकार नहीं होता है।
प्रदेश से कल रवाना होंगे एआईसीसी और पीसीसी मेंबर
वहीं इससे पहले 24 से 26 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रदेश के एआईसीसी मेंबर और पीसीसी मेंबर कल राजस्थान से रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और पार्टी के अन्य नेता जो एआईसीसी और पीसीसी मेंबर बनाए गए हैं, हवाई मार्ग और रेल मार्ग के जरिए रायपुर के लिए रवाना होंगे।
वीडियो देखेंः-Rajasthan Budget 2021 : Real Estate से Health, सभी sectors के लिए घोषणाएं, अब Implementation की बारी
Published on:
22 Feb 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
