केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध करना कांग्रेस ने अपना राजधर्म मान रखा है-राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन का एलान किया है। मगर यह एलान करने वाले पहले यह बताएं कि कांग्रेस सरकार ने 2 वर्ष पहले सदन में राजस्थान पुलिस (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित करके राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 में संशोधन कर ग्राम रक्षकों के साथ भेदभाव एवं अन्याय क्यों किया था ?
राठौड़ ने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की मदद के लिए नियुक्त होने वाले ग्राम रक्षकों की पदावधि को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष किया था। साथ ही उनका मानदेय भी पूर्णतया समाप्त कर दिया था, जबकि केन्द्र सरकार तो अग्निवीरों को वेतन सहित अन्य सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है। युवाओं की कथित हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा भी मृगमरीचिका साबित हुई है। रोजगार कार्यालय में 16.42 लाख बेरोजगार युवा पंजीकृत है, जिसमें से मात्र 53 हजार को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है क्योंकि सरकार ने 4 घंटे चौकीदारी की मनमानी शर्त थोप दी है। राठौड़ ने कहा कि अग्निवीर योजना के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाली कांग्रेस का दोहरा चरित्र जगजाहिर हो चुका है। वास्तविकता यह है कि केन्द्र सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना का विरोध करना कांग्रेस ने अपना राजधर्म मान रखा है।