scriptउम्र कोई मायने नहीं रखती…उम्र 74 साल, जोश फिर भी बरकरार | Age does not matter… 74 years old, enthusiasm still intact | Patrika News
जयपुर

उम्र कोई मायने नहीं रखती…उम्र 74 साल, जोश फिर भी बरकरार

जीवन का महत्व समझाने या अकेलेपन के दंश से उबारने के लिए कविताएं लिखता हूं और ओपन माइक पर सुनाता हूं। इन सबसे अलग आज भी पुराने ऑफिस में जाकर युवाओं को मोटिवेट करता हूं।

जयपुरOct 04, 2024 / 11:36 am

rajesh dixit

जयपुर। कहने को तो ये बुजुर्ग हैं। रिटायरमेंट हो चके हैं। लेकिन ये आज भी सक्रिय हैं। दिनभर खुद को व्यस्त रखते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर न केवल अपने शौक पूरे कर रहे हैं बल्कि समाज को भी नई दिशा दे रहे हैं। बच्चों से लेकर युवाओं के लिए मिसाल बन रहे हैं। मोटिवेट कर रहे हैं। पीडि़तों के लिए हक की आवाज उठा रहे हैं। ऐसे ही कुछ बुजुर्गों से पत्रिका ने बातचीत की।
यह भी पढ़े : Free Travel…बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !

हर उम्र में होती नई जिम्मेदारी

जयपुर निवासी ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा की उम्र 69 वर्ष की है। ये कहते हैं कि हर उम्र में इंसान के पास नई जिम्मेदारी होती है। गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद करता हूं। कोई न कोई आयोजन उनके साथ सेलिब्रेट करता हूं ताकि उन्हें खुशी मिले। बच्चों और युवाओं की काउंसलिंग करता हूं। जीवन का महत्व समझाने या अकेलेपन के दंश से उबारने के लिए कविताएं लिखता हूं और ओपन माइक पर सुनाता हूं। इन सबसे अलग आज भी पुराने ऑफिस में जाकर युवाओं को मोटिवेट करता हूं।
अपने शौक पूरे कर रहा हूं
अशोक वर्धन भार्गव अपने जीवन के 74 बसंत देख चुके हैं। भागर््व बताते हैं कि रिटायरमेंट के बाद मुझे घर पर खाली बैठना अच्छा नहीं लगा। ऐसे में घर पर ही कैलीग्राफी, हैंडराइटिंग, मोनोग्राफी की क्लॉसेज लेना शुरू कर दिया। मेरे पास स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी हैंडराइटिंग सीखने या सुधार के उद्देश्य से आते हैं। साथ ही परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स भी आते हैं।
हक की लड़ाई लड़ रहा हूं
मोहमद मुस्तफा 66 वर्ष पूरे कर चुके हैं। मुस्तफा कहते हैं कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। हक की लड़ाई के लिए जुट जाता हूं। अभी कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद कर रहा हूं। उनको पेंशन दिलवाने के लिए संघर्ष का हिस्सा हूं। मांगों को लेकर पत्र लिखता हूं। बात नहीं बनती तो धरने पर बैठता हूं। समस्या का हल होने के बाद ही उठता हूं।

Hindi News / Jaipur / उम्र कोई मायने नहीं रखती…उम्र 74 साल, जोश फिर भी बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो