scriptअग्रवाल समाज समिति चुनाव में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, 12 बजे मतदान… 1:30 बजे कोर्ट स्टे… 2:30 बजे मतगणना पूरी; आज फिर सुनवाई | Agarwal Samaj Samiti elections IN High voltage drama | Patrika News
जयपुर

अग्रवाल समाज समिति चुनाव में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, 12 बजे मतदान… 1:30 बजे कोर्ट स्टे… 2:30 बजे मतगणना पूरी; आज फिर सुनवाई

श्री अग्रवाल समाज समिति के चुनाव की मतगणना मंगलवार की रात 2:30 बजे संपन्न हो गई। वहीं जयपुर महानगर- प्रथम क्षेत्र स्थित सिविल न्यायालय दक्षिण ने मतगणना और परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी।

जयपुरMay 22, 2024 / 08:15 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में श्री अग्रवाल समाज समिति के चुनाव की मतगणना मंगलवार की रात 2:30 बजे संपन्न हो गई। चुनाव में प्रदीप मित्तल और ओ पी अग्रवाल ग्रुप के बीच मुख्य मुकाबला रहा। कार्यकारिणी की कुल 60 सीटों के लिए हुए मुकाबले में से 29 सीटों पर प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रत्याशी विजयी रहे 28 सीटों पर ओ पी अग्रवाल के लखदातार ग्रुप के प्रत्याशियों ने बाजी मारी। तीन सीट राजेंद्र केडिया के प्रगति ग्रुप के खाते में गई।
चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला का कहना है कि ‘रात करीब ढाई बजे मतगणना पूरी करा दी है, मगर कोर्ट के आदेश की पालना करनी पड़ रही है। जो भी रिजल्ट आया है वो बंद लिफाफे मैं पैक करके सील कर दिया है।’

हमें नहीं कोर्ट स्टे की जानकारी

मतगणना और परिणाम पर रोक को लेकर चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि उन्हें कोर्ट से कोई कॉपी तामील नहीं हुई और न ही उन्हें स्टे की जानकारी है। काउंटिंग जारी रहेगी और परिणाम भी मतगणना के साथ जारी कर दिया जाएगा।
प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रदीप मित्तल और राकेश गुप्ता का कहना है कि किसी गुट ने कोर्ट कादरवाजा खटखटाया है, यह उनकी जानकारी में नहीं है। इधर लखदातार ग्रुप के पवन गोयल ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से हुआ।

बीच-बीच में हंगामा

मतगणना के दौरान बीच-बीच में हंगामे का सिलसिला जारी रहा। पुलिस प्रशासन और निजी सुरक्षा बाउंसरों ने मतदान हॉल में आने-जाने वाले बाहरी लोगों को रोक दिया। कोर्ट का स्थगन आदेश लेकर पहुंचे वकील के साथ कथित बदसलूकी की गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में कलेक्टर और SDM की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ेंगे पर भी पाबंदी; हीटवेव के चलते निर्देश जारी

डिस्प्ले बोर्ड पर परिणाम

109 बैलेट नंबर वाले मोहनलाल अग्रवाल ने 5079, 112 बैलेट नंबर वाले रमेश चंद अग्रवाल ने 5345 123 नंबर वाले राकेश कुमार गोयल ने 5193, 79 नंबर वाले पवन गोयल ने 5175, 12 नंबर वाले अभिषेक गर्ग ने 5063 वोट हासिल किए।

मामले को लेकर गए कोर्ट गया प्रगति ग्रुप

इससे पहले महावीर स्कूल में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मतगणना शुरू होने पर अग्रवाल प्रगति ग्रुप की कमान संभाल रहे राजेंद्र केडिया और आनंद गुप्ता ने अधीनस्थ अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने दोपहर करीब डेढ़ बजे मतगणना और परिणाम पर रोक लगा दी। उधर, चुनाव समिति ने मतगणना और परिणाम पर रोक से साफ इनकार कर दिया और मतगणना को जारी रखा।
यह भी पढ़ें

सेक्स वर्कर और ग्राहक का ये वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल, ऐसे हुआ जिस्मफरोशी का धंधा बेनकाब; देखें VIDEO

मतगणना व परिणाम पर रोक

जयपुर महानगर- प्रथम क्षेत्र स्थित सिविल न्यायालय दक्षिण ने मतगणना और परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी। कोर्ट बुधवार को फिर सुनवाई करेगा।

न्यायालय ने आनंद गुप्ता व अन्य की ओर से पेश दावे पर मंगलवार को यह आदेश दिया। परिवादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक चौहान ने कोर्ट को बताया कि निर्वाचन समिति ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों के मतदान हॉल के अंदर प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी।
उम्मीदवारों को मतदान स्थल पर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करने से भी रोक दिया। जबकि लखदातार ग्रुप के लीडर चंद्रप्रकाश अग्रवाल भाड़ेवाला व अन्य उम्मीदवारों ने मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया और चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाली। राजू मंगोड़ीवाला, रमेश नारनौली, राजकुमार तालुका, अजय अग्रवाल, विजय गोयल, विष्णु अग्रवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने चंद्रप्रकाश अग्रवाल से मिलीभगत की।

Hindi News / Jaipur / अग्रवाल समाज समिति चुनाव में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, 12 बजे मतदान… 1:30 बजे कोर्ट स्टे… 2:30 बजे मतगणना पूरी; आज फिर सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो