सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है जहर मामले को जाने बिना ही सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर कर कुछ लोग कह रहे हैं कि ये बम से भरी बाइक किसी मुसलमान की है तो कोर्इ कह रहा है कि लखनऊ के शाहाबाद में मिली बम से भरी बाइक। एक शख्स ने बाइक की फोटो शेयर कर लिखा है बाइक में बम लगा के रखा गया था एक विद्यालय के पास, जिसे पुलिस ने घटना से पहले ही बरामद कर लिया। एक महिला ने बाइक की फोटो शेयर कर लिखा है शाहाबाद में बम लगी बाइक मिली 15 अगस्त की तैयारी थी। हम आपको बता दें कि इस बाइक के मालिक राकेश डागर है आैर उसमें कोर्इ बम नहीं है। इसलिए बिना हकीकत जाने सोशल मीडिया में नफरत की आग ना फैलाएं।
ये है पूरा मामला साेसाइटी के सुपरवाइजर ने पार्किंग में एक लाल रंग की संदिग्ध पल्सर बाइक देखी। पास जाकर देखा तो उसमें बैटरी के पैनल लगे हुए थे, जो पूरी तरह से बम लग रहे थे। बाइक में इंजन की जगह कई बैटरियां लगी हुई थी। पेट्रोल टैंक पर भी बैटरी लगी थी। बाइक में बम होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गर्इ। आसपास के लोगों बाइक बम होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सौ मीटर का दायरा खाली करवा लिया आैर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर हार्इअलर्ट जारी कर दिया। एकतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुला ली गर्इ।
बाइक मालिक ने आकर खोला बाइक का राज पुलिस के आलाकमान किसी नजीते पर पहुंचते इससे पहले ही एक युवक राकेश डागर सोसायटी से निकलकर आया आैर उसने बताया कि ये बाइक उसकी है। राकेश ने साफ किया कि इसमें कोई बम नहीं है। डागर एक स्कूल में फिजिक्स का प्रोफेसर हैं और वो बाइक के साथ कोई असाइनमेंट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ये बाइक छोटी बैटरी से चल सकती है। उन्होंने बाइक को चलाकर भी दिखाया। बम नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बाइक को जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया।