scriptTransfer in Rajasthan: राजस्थान में तबादलों का दौर थमने के बाद 20 घंटे तक जारी होती रहीं सूचियां | After the transfer process ended in Rajasthan, the lists kept getting released for 20 hours | Patrika News
जयपुर

Transfer in Rajasthan: राजस्थान में तबादलों का दौर थमने के बाद 20 घंटे तक जारी होती रहीं सूचियां

Rajasthan News: राजस्थान में बंपर तबादले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए हैं, लेकिन गुरुवार देर रात तक विभाग के बेवसाइट पर सूची नहीं डाली गई।

जयपुरJan 17, 2025 / 08:35 am

Rakesh Mishra

transfer in rajasthan

पत्रिका फोटो

राजस्थान में 15 दिन से चल रहा तबादलों का दौर बुधवार को थम गया, लेकिन तबादला सूचियां गुरुवार तड़के से रात आठ बजे तक यानी 20 घंटे तक जारी होती रहीं। बिजली, पीडŽल्यूडी, चिकित्सा, नगरीय विकास, जलदाय सहित कई विभागों में बुधवार रातभर सूचियां बनाई गईं। ऊर्जा विभाग ने तो कार्मिकों की संशोधित सूची तक जारी की।
बताया जा रहा है कि कई विभागों में अब भी बैक डेट में तबादले किए जा रहे। इसी वजह से तबादलों पर रोक लगने के अगले दिन तक सूची जारी की गई। बंपर तबादले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए हैं, लेकिन गुरुवार देर रात तक विभाग के बेवसाइट पर सूची नहीं डाली गई। सूत्रों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष की अभी अंतिम तिमाही चलने से वित्त से जुड़े महकमों में तबादले कम किए गए हैं। कुछ मंत्रियों ने तो यहां तक कहा है कि तबादले बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री से बात कर खुलवाए जाएंगे।
चर्चा है कि सभी विभागों में 25 हजार से अधिक कार्मिक बदले गए हैं। विभागों ने कुछ सूचियां ही राजकाज पोर्टल के जरिए जारी की। बाद में सूचियों को नहीं जारी किया, जिससे बैकडेट में किए तबादलों की जानकारी सामने नहीं आ सके।

ताकि राजस्व वसूली में नहीं आए व्यवधान

बिजली कंपनियों में राजस्व वसूली के काम में व्यवधान नहीं आए, इसके लिए जंबो सूची में कटौती का दौर बुधवार रात तीन बजे तक चला। फिर भी 3500 तबादले कर दिए गए। सूची फाइनल करने की जद्दोजहद के चलते अधिकारी विद्युत भवन से गुरुवार अल सुबह पांच बजे निकल सके। कुछ सूचियां राजकाज पोर्टल पर तो कुछ सीधे ही जारी की जाती रहीं, ताकि बैक डेट में जारी सूची को लेकर कोई दि€कत नहीं आए। फिर भी सूचियों में गड़बड़ी के चलते संशोधित सूची जारी की गई।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मार्च तक राजस्व एकत्रित करना है, इसलिए बिजली वितरण कंपनियों में ज्यादा तबादले नहीं किए। मुख्यमंत्री की अनुमति लेकर अप्रेल में तबादले करने का प्रयास करेंगे। उधर, नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग में भी काफी जद्दोजहद रही। विकास प्राधिकरण और यूडीएच सेवा के इंजीनियरों को नगर निगम, नगर परिषदों में भेज दिया गया। सामान्य तौर पर पहले ऐसा कम ही हुआ है।
यह वीडियो भी देखें

किस विभाग में कितने तबादले

जानकारी के मुताबिक यूडीएच व नगरीय विकास विभाग में करीब 1500, बिजली कंपनियों में 3500, पंचायतराज विभाग में 5375, कृषि विभाग में 1207, पीडŽल्यूडी में 800, आबकारी विभाग में 32, बीमा एवं प्रावधायी निधि के 19, लेखा सेवा के 240, वाणिज्यिक कर सेवा के 183, विधि विभाग में 219, गृह विभाग में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक के 16, गृह रक्षा से जुड़े अधिकारी 24, पुलिस महकमे में करीब 300, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 400 की सूची जारी की जा चुकी थी।
करीब 6 हजार तबादले होने की जानकारी मिली। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में 17 इंजीनियरों के तबादले किए गए। इसी प्रकार खाद्य विभाग में 50 और वन विभाग में करीब 1274 तबादले किए गए।

Hindi News / Jaipur / Transfer in Rajasthan: राजस्थान में तबादलों का दौर थमने के बाद 20 घंटे तक जारी होती रहीं सूचियां

ट्रेंडिंग वीडियो