शहर की नयापुरा रैगर बस्ती में दो नवम्बर को हुए झगड़े में घायल युवक
वीरेन्द्र रैगर की मौत के बाद शुक्रवार को हंगामा हो गया। बस्ती के लोगों
ने पहले प्रताप चौक स्थित पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया, बाद में वे
चारमूर्ति चौराहे पर पहुंच बीच सड़क पर आ जमे।
शहर की नयापुरा रैगर बस्ती में दो नवम्बर को हुए झगड़े में घायल युवक वीरेन्द्र रैगर की मौत के बाद शुक्रवार को हंगामा हो गया। बस्ती के लोगों ने पहले प्रताप चौक स्थित पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया, बाद में वे चारमूर्ति चौराहे पर पहुंच बीच सड़क पर आ जमे।
इस दौरान कोटा से एम्बुलेंस में युवक का शव पहुंचने पर एम्बुलेंस को रुकवाने की कोशिश की गई, पुलिस ने एम्बुलेंस नहीं रोकने दी तो लोग एम्बुलेंस के साथ-साथ पैदल पुन: प्रताप चौक पहुंच गए।
यहां पुन: प्रदर्शन किया गया। पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई, खरी-खोटी सुनाई गई। डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हंगामाई हालात रहे।इस दौरान पुलिसकर्मियों की खासी मशक्कत हुई।
ऐसे चला घटनाक्रम
झगड़े में घायल युवक की मौत गुरुवार को कोटा में हुई। शुक्रवार सुबह आक्रोशित बस्ती के पुरूष-महिलाएं व समाज के लोग प्रताप चौक स्थित पुलिस चौकी के सामने बीच रास्ते पर आ जमे।
यह लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों ने युवक वीरेन्द्र समेत महिलाओं आदि के साथ मारपीट करने का पुलिस पर आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घर में बैठे लोगों तक से मारपीट की थी।
लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि देने, समुचित धाराएं लगा कार्यवाही करने, महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने आदि मांगें की गई।
यह है मामला
दो नवम्बर की रात नयापुरा रैगर बस्ती में दो पक्ष भिड़ गए थे। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। इसमें एक घायल वीरेन्द्र को कोटा रैफर किया गया था जहां गुरुवार को उसका दम टूट गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
दोनों पक्ष झगडऩे की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी व एकत्रित लोगों को हटाया था। पुलिस द्वारा मारपीट जैसा कुछ नहीं हुआ था। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।
सुगन सिंह, कोतवाली प्रभारी बारां
Hindi News / Jaipur / प्रताप चौक पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन, शव रखी एम्बुलेंस को रोकने का प्रयास