जयपुर

Dr. Archana की मौत से गुस्साए प्रदेश के डॉक्टर, जयपुर में पुलिस से झड़प, सीएम पूर्व सीएम और मंत्री के बयान आए

धरने, प्रदर्शन और पैदल मार्च के बीच डॉक्टर्स और पुलिस के बीच भी तू तू मैं मैं हुई और झड़प भी हुई। स्टेच्यू सर्किल पर यह पूरा विवाद हुआ। बाद में अन्य अफसरों ने स्थित को संभाला।

जयपुरMar 30, 2022 / 01:57 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
दौसा में महिला डॉक्टर अर्चना द्वारा सुसाइड करने और सुसाइड नोट से दौसा पुलिस की बड़ी किरकिरी हो रही है। उपचार के दौरान मौत होने पर दौसा पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ हत्या जैसे संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। डॉक्टर अर्चना पुलिस के इस रवैये से इतनी डरी की दो मासूम बच्चों और पति को छोड़कर उसके आत्महत्या कर ली। घटना को देखते हुए प्रदेश के सभी डॉक्टर एसोसिएशन में भारी आक्रोष हैं।
डॉक्टरों ने आज जयपुर मेडिकल एसोसिएशन से स्टैच्यू सर्किल तक रैली निकाली।इस दौरान कई जगहो पर जाम भी लगा और पुलिस ने डॉक्टरों को रोड से हटाया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई डॉक्टर इस मुद्दें पर अपनी बात रख रहे हैं। धरने, प्रदर्शन और पैदल मार्च के बीच डॉक्टर्स और पुलिस के बीच भी तू तू मैं मैं हुई और झड़प भी हुई। स्टेच्यू सर्किल पर यह पूरा विवाद हुआ। बाद में अन्य अफसरों ने स्थित को संभाला।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट कर कहा
दौसा में डॉण् अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है।
हम सभी डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं। हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है । परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है। अगर इस तरह डॉक्टरों को डराया जाएगा। तो वे निश्चिन्त होकर अपना काम कैसे कर पाएंगे। हम सभी को सोचना चाहिए । कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय। अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टरों से । ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिया बयान
पुलिस के भय से महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या करने की घटना से मन बहुत आहत है। डॉ.अर्चना वही चिकित्सक है जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए, कोरोना काल में लोगों की जान बचाई। इस घटना की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये!

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
घटना दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। प्रशासन की लापरवाही है। मामला धारा 302 में दर्ज नहीं होता तो वो आत्महत्या नहीं करती, पुलिस अधिकारियों की नासमझी है,
सुसाइड नोट के अनुसार कार्रवाई होगी ।

Hindi News / Jaipur / Dr. Archana की मौत से गुस्साए प्रदेश के डॉक्टर, जयपुर में पुलिस से झड़प, सीएम पूर्व सीएम और मंत्री के बयान आए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.