जयपुर

Jaipur : सलमान खान के बाद वन विभाग के निशाने पर आया स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मिमिक्री कर फेमस हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला (Stand-up Comedian Shyam Rangeela) को वन विभाग (Rajasthan Forest Department) ने नोटिस दिया है। उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि श्याम रंगीला गुरुवार को झालाना जंगल में लेपर्ड सफारी करने (Jhalana Leopard Safari) आए थे।

जयपुरApr 15, 2023 / 10:16 pm

जमील खान

Shyam Rangeela

जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मिमिक्री कर फेमस हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला (Stand-up Comedian Shyam Rangeela) को वन विभाग (Rajasthan Forest Department) ने नोटिस दिया है। उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि श्याम रंगीला गुरुवार को झालाना जंगल में लेपर्ड सफारी करने (Jhalana Leopard Safari) आए थे। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शूट किया। जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री (PM Modi Mimicry) कर रहे थे। उन्होंने अपने यू ट्यूब चेनल पर अपलोड भी कर दिया। इस वीडियो में श्याम रंगीला जंगल में गाड़ी से नीचे उतर कर अपने हाथ से नीलगाय को खाना खिलाते हुए नजर दिख रहे हैं। इस तरह जंगल में उतकर खाना खिलाना वन अधिनियम 1953 व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों को उल्लंघन है। रेेजर ने बताया कि ये आपराधिक कृत्य है। उन्होंने इस वीडियो के मध्य से लोगों को भी उत्प्रेरित किया है। इस मामले में कार्रवाई के लिए श्याम रंगीला को नोटिस भेजा गया है। उन्हें सोमवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में पेश होना होगा। अगर वे नहीं आएंगे तो, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

लापरवाही…तीसरे दिन दिया नोटिस

-हैरानी की बात है कि झालाना जंगल में रंगीला आकर वीडियो बनाकर चले गए लेकिन वन विभाग के अफसरों को कानोकान तक खबर नहीं लगी। वीडियो सोशल साइट्स केे जरिए वायरल होने के बाद भी तीसरे दिन उनकी नींद उड़ी है फिर उन्होंने नोटिस भेजा है। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।

लापरवाही…तीसरे दिन दिया नोटिस

-हैरानी की बात है कि झालाना जंगल में रंगीला आकर वीडियो बनाकर चले गए लेकिन वन विभाग के अफसरों को कानोकान तक खबर नहीं लगी। वीडियो सोशल साइट्स केे जरिए वायरल होने के बाद भी तीसरे दिन उनकी नींद उड़ी है फिर उन्होंने नोटिस भेजा है। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur : सलमान खान के बाद वन विभाग के निशाने पर आया स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.