जयपुर

खरमास के बाद 16 जनवरी से फिर गूंजेंगी शहनाइयां, 2025 में 75 दिन होंगे विवाह के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में कुल 75 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। इनमें सबसे अधिक 16 मुहूर्त मई माह में हैं जबकि दिसंबर में सबसे कम केवल 3 मुहूर्त हैं

जयपुरJan 04, 2025 / 08:42 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही 16 जनवरी से विवाह समारोहों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नए वर्ष 2025 में कुल 75 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। इनमें सबसे अधिक 16 मुहूर्त मई माह में हैं जबकि दिसंबर में सबसे कम केवल 3 मुहूर्त हैं। वर्तमान में खरमास के चलते विवाह आयोजनों पर विराम है जो मकर संक्रांति के बाद खत्म होगा।
15 जनवरी बाद शुरू होंगी शादियां
जनवरी में 10 दिनों तक विवाह की धूम रहेगी। विवाह के शुभ मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक रहेंगे। शादियों की तैयारियां अभी से जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। बाजारों में रौनक लौटने लगी है और वेडिंग इंडस्ट्री भी सक्रिय हो गई है।
मई में सबसे अधिक और दिसंबर में सबसे कम मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार नए साल में सबसे अधिक विवाह मुहूर्त मई महीने में हैं, जिसमें 16 दिन विवाह के लिए उपयुक्त हैं। इसके विपरीत दिसंबर में केवल 3 दिन ही शुभ मुहूर्त होंगे। खरमास और चातुर्मास के कारण करीब 6 महीने विवाह आयोजनों पर विराम रहेगा।
वर्ष 2025 में विवाह के मुख्य मुहूर्त
जनवरी: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27
फरवरी: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25
मार्च: 1, 2, 6, 7, 12
अप्रेल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
मई:1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
जून: 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
दिसंबर: 4, 5, 6
खरमास और चातुर्मास का प्रभाव
वर्ष 2025 में दो बार खरमास रहेगा। पहली बार 14 जनवरी तक और दूसरी बार 14 मार्च से 14 अप्रेल तक। इसके अलावा जुलाई से अक्टूबर तक चातुर्मास के कारण विवाह मुहूर्त नहीं होंगे।
क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य?
नए साल में विवाह आयोजनों के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल इंदौरिया का कहना है कि हर जोड़ा अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार शुभ मुहूर्त चुन सकता है। विभिन्न पंचांगों के कारण भी अन्य विवाह मुहूर्त निकल सकते हैं, कुछ सुविधाओं के अनुसार निकल सकते हैं। क्षेत्र,काल,परिस्थितियों के अनुसार भी निकल सकते हैं। बाजार और विवाह आयोजकों को भी इस साल से बड़ी उम्मीदें हैं।

Hindi News / Jaipur / खरमास के बाद 16 जनवरी से फिर गूंजेंगी शहनाइयां, 2025 में 75 दिन होंगे विवाह के शुभ मुहूर्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.