जयपुर

Jaipur Tanker Blast में झुलसे घायलों को लगातार लाया जा रहा SMS, अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी, ICU के सभी बेड Full

अजमेर रोड पर आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

जयपुरDec 20, 2024 / 11:42 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। अजमेर रोड पर आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एसएमएस अस्पताल में सुबह करीब छह बजे से घायलों को लाना शुरू किया गया। एक के बाद एक एंबुलेंस घायलों को अस्पताल लेकर आती रही। एसएमएस के अलावा अजमेर रोड पर कई अस्पतालों में मरीजों को ले जाया गया। जो लोग ज्यादा झुलसे है, उन्हें अब भी एसएमएस अस्पताल में लाया जा रहा है। एसएमएस अस्पताल में हालात ऐसे हो गए कि डॉक्टरों के हाथ पैर फूल गए। अस्पताल प्रिंसीपल डॉ दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ सुशील भाटी सहित अन्य मौके पर है।
इमरजेंसी में आने वाले दूसरे मरीजों को डॉक्टरों ने चेक करना बंद कर दिया। उन्हें धनवंतरी में भेजा जा रहा है। एसएमएस अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी, आईसीयू के सभी बेड फुल हो गए है। ऐसे में अब प्रथम तल के मेडिकल आईसीयू, आईसीयू में मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि कई लोग पचास प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए है। उनकी हालत सीरियस है। हमारा क्रिटीकल बर्न वाला जो वार्ड है। इसके अतिरिक्त एक चालीस बेड का कमरे की व्यवस्था की गई है। छोटे मोटे बर्न वाले मरीज आस पास के अस्पतालों में चले गए है। अस्पताल अलर्ट मोड पर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast में झुलसे घायलों को लगातार लाया जा रहा SMS, अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी, ICU के सभी बेड Full

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.