scriptखाना खाने के बाद सास के साथ टहलने निकली बहू, ट्रक ने रौंद दिया…. दो अन्य की मौत | After having dinner, daughter-in-law went out for a walk with mother-in-law, was crushed by a truck... two others died | Patrika News
जयपुर

खाना खाने के बाद सास के साथ टहलने निकली बहू, ट्रक ने रौंद दिया…. दो अन्य की मौत

Accident News: सोनू पालीवाल नजदीक ही जगजीवन विहार की रहने वाली थी और हर रात की तरह कल रात भी अपनी सास बैकुंठी देवी के साथ वॉक पर निकली थी।
 

जयपुरOct 25, 2023 / 01:16 pm

JAYANT SHARMA

road_accident.jpg

accident

Accident News: बीती रात प्रदेश के अलग अलग शहरों में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सड़क हादसे धौलपुर, करौली और बांसवाड़ा जिले में होना सामने आया है। धौलपुर जिले में हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि निहालगंज थाना क्षेत्र में राजाखेड़ा बाईपास पर देर रात को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला की पहचान सोनू देवी के रूप में की है। सोनू पालीवाल नजदीक ही जगजीवन विहार की रहने वाली थी और हर रात की तरह कल रात भी अपनी सास बैकुंठी देवी के साथ वॉक पर निकली थी।
लेकिन हाइवे के नजदीक से गुजरने के दौरान एक ट्रक ने सोनू को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। उधर करौली जिले भी देर रात सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। पांच अन्य घायल हैं। करौली जिले के सदर थाना पुलिस ने बताया कि आगरा निवासी विष्णु यादव अपने साले विनय कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से कैला माता के दर्शन करने आए थे और बाद में वापस लौट रहे थे। दर्शन कर वापस लौटने के दौरान कार करौली – धौलपुर मार्ग पर स्थित पाटारैन गांव के नजदीक सामने से आ रही एक सवारी गाड़ी से टकरा गई और पलट गई।
कार सवार विनय की मौत हो गई और परिवार के पांच अन्य लोग गंभीर घायल हैं। उनका इलाज जारी है। इसी तरह बांसवाड़ा जिले में राजतालाब थाना इलाके में नया गांव के नजदीक पुलिया से होकर गुजरने के दौरान स्कूटर सवार बुजुर्ग अचानक संतुलन खो बैठे और स्कूटर समेत पुलिया से नीचे जा गिरे। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बाद में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

Hindi News / Jaipur / खाना खाने के बाद सास के साथ टहलने निकली बहू, ट्रक ने रौंद दिया…. दो अन्य की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो