लेकिन हाइवे के नजदीक से गुजरने के दौरान एक ट्रक ने सोनू को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। उधर करौली जिले भी देर रात सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। पांच अन्य घायल हैं। करौली जिले के सदर थाना पुलिस ने बताया कि आगरा निवासी विष्णु यादव अपने साले विनय कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से कैला माता के दर्शन करने आए थे और बाद में वापस लौट रहे थे। दर्शन कर वापस लौटने के दौरान कार करौली – धौलपुर मार्ग पर स्थित पाटारैन गांव के नजदीक सामने से आ रही एक सवारी गाड़ी से टकरा गई और पलट गई।
कार सवार विनय की मौत हो गई और परिवार के पांच अन्य लोग गंभीर घायल हैं। उनका इलाज जारी है। इसी तरह बांसवाड़ा जिले में राजतालाब थाना इलाके में नया गांव के नजदीक पुलिया से होकर गुजरने के दौरान स्कूटर सवार बुजुर्ग अचानक संतुलन खो बैठे और स्कूटर समेत पुलिया से नीचे जा गिरे। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बाद में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।