scriptअब बेटी भी बेटों के बराबर, पिता के निधन के बाद बेटी को बंधवाई पगड़ी | After Father's Death Pagdi Tied To Daughter In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

अब बेटी भी बेटों के बराबर, पिता के निधन के बाद बेटी को बंधवाई पगड़ी

समाज बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों के बराबर हक, सम्मान व बराबरी का दर्जा मिलने लगा है। ऐसी ही मिसाल कालवाड़ तहसील के सरना चौड़ संत बाबा की ढाणी में पेश हुई।

जयपुरJan 18, 2023 / 10:53 am

Santosh Trivedi

rasam_pagdi.jpg

जयपुर/कालवाड़ @ पत्रिका। समाज बदल रहा है और बेटियों को भी बेटों के बराबर हक, सम्मान व बराबरी का दर्जा मिलने लगा है। ऐसी ही मिसाल राजस्थान के जयपुर जिले की कालवाड़ तहसील के सरना चौड़ संत बाबा की ढाणी में पेश हुई।

यह भी पढ़ें
सावधान !

शीतलहर से Heart Attack का खतरा, दिल का ऐसे रखें ख्याल

बेटे के बराबर का दर्जा दिया गया :
शंकरलाल महरड़ा की मृत्यु के पश्चात बाहरवें पर परिवार व समाज के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में बेटी राजू देवी को पगड़ी बंधवाकर कर रस्म पूर्ण कर बेटे के बराबर का दर्जा दिया गया।

यह भी पढ़ें

अब पेंशनधारक घर बैठे ही दे सकेंगे जीवित होने का प्रमाण, जानिए क्या करना होगा

पगड़ी रस्म के दौरान मौजूद रहे ग्रामीण :
पगड़ी रस्म के दौरान पंचायत समिति सदस्य कैलाश सौगण, भंवरलाल, श्रवण लाल, सुवालाल सौगण, कालूराम, लालाराम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

बीवी को पता चल गई थी पति कंपाउंडर की ये बात, इसलिए हथौड़ी मारकर बेरहमी से मार डाला

 

https://youtu.be/KetuTw_kbm8

Hindi News / Jaipur / अब बेटी भी बेटों के बराबर, पिता के निधन के बाद बेटी को बंधवाई पगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो