17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की ‘गौरी नागौरी’: Bigg Boss के बाद अब राजनीति के मैदान में मचाएगी सनसनी

Gauri nagauri contesting assembly election from nagaur: राजस्थान के प्रमुख नागौर जिले से आई यह सुनेहरी खबर, जिसने डांस के राजा-रानियों के दिलों में जगह बनाई थी, अब राजनीति के सफर पर निकली है। उनका असली नाम तस्लीमा बानो है, लेकिन वे गौरी नागौरी के नाम से प्रसिद्ध हैं।

2 min read
Google source verification
Gauri nagauri contesting assembly election from nagaur

Gauri nagauri contesting assembly election from nagaur

Gauri nagauri contesting assembly election from nagaur: राजस्थान के प्रमुख नागौर जिले से आई यह सुनेहरी खबर, जिसने डांस के राजा-रानियों के दिलों में जगह बनाई थी, अब राजनीति के सफर पर निकली है। उनका असली नाम तस्लीमा बानो (Taslima Bano) है, लेकिन वे गौरी नागौरी (Gauri nagauri ) के नाम से प्रसिद्ध हैं। गौरी का डांस अपनी दिवानिगी के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, और यूपी में लोकप्रिय हो गया है।

राजनीति में कदम रखने का एलान
उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से राजनीति में कदम रखने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही राजस्थान के राजनीतिक मैदान में सनसनी मच गई है। इसके परिणामस्वरूप, अब यह उलझन है कि गौरी नागौरी (Gauri nagauri ) किस पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ेंगी।

यह भी पढ़े-कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार को दोहराएगी और 2024 में देश पर शासन करेगी

किस पार्टी से लड़ेगी चुनाव

नागौर जिला राजनीतिक उपयोग का बड़ा केंद्र माना जाता है, और यहां के दिग्गज नेताओं का बड़ा प्रभाव है। ऐसे में, गौरी नागौरी के राजनीतिक सफर की शुरुआत किस पार्टी के साथ होगी, यह अब तक तय नहीं है। क्या वे कांग्रेस का साथ देंगी, या फिर भाजपा के संग होंगी, या फिर RLP (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगी, यह समय ही दिखा सकेगा।

गौरी (Gauri nagauri ) के डांस के प्रशंसकों का यह सवाल भी है कि क्या वे उनका समर्थन राजनीतिक मैदान में भी करेंगे। यह अब बस समय का सवाल है, और हम सभी देखेंगे कि गौरी नागौरी अपने राजनीतिक सफर में कैसे प्रशस्त होती हैं।

यह भी पढ़े-मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी : डेंगू से परेशान बूंदीवालों के लिए EliSA जांच होगी शुरू

आपको बता दें कि "Bigg Boss" के बाद, गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) को "राजस्थान की शकीरा" भी कहा जाता है। वे स्टेज पर बोल्ड मूव्स दिखाने के लिए पॉपुलर हैं। उनका गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) गाने पर डांस बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय हुआ, जिसके कारण उन्हें तस्लीमा बानो से गौरी नागौरी (Gauri Nagauri) के रूप में पहचान मिली। गौरी के बोल्ड मूव्स ने उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय पहचान दिला दी। 2022 में, गौरी नागौरी की लोकप्रियता के कारण उनकी "बिग बॉस" के 16वें सीजन में एंट्री हुई। इसमें भाग लेने से पहले, उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान (Salman khan) के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए।