जयपुर

CM बनने से पहले सिर्फ 7000 फॉलोअर्स थे, एक ही रात में इतने लाख फॉलोअर बढ़ गए, हर घंटे जुड़ रहे इतने हजार लोग

New CM Bhajan Lal Sharma: बताया जा रहा है कि उनके बारे में विदेशों में बैठे राजस्थानी भी इंटरनेट सर्च कर रहे हैं।

जयपुरDec 14, 2023 / 08:53 am

JAYANT SHARMA

bhajanlal_sharma.jpg

Bhajan Lal sharma

New CM Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा….। इस नाम ने पूरे राजस्थान को ही चौंका दिया। पहली बार विधायक बने, विधायकों के फोटोशूट में अंतिम लाइन में खड़े हुए और पता चला कि उनको ही अब राजस्थान की कमान सौंप दी गई है। भजन लाल शर्मा वैसे तो भारतीय जनता पार्टी से 34 साल से जुड़े हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहे हैं। अब उनके सीएम बनते ही हालात बदल गए हैं और वे रातों रात सोशल मीडिया की सनसनी बन चुके हैं। उनके फॉलोअर हर घंटे हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके बारे में विदेशों में बैठे राजस्थानी भी इंटरनेट सर्च कर रहे हैं।

सीएम बनने से पहले साधारण व्यक्ति रहे भजन लाल शर्मा सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहे। लेकिन अब तो हालात उल्टे हो गए हैं। अब तो सोशल मीडिया हैंडिल करने के लिए ही टीम बन रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर तक इंस्टाग्राम पर भजन लाल शर्मा के सात हजार चार सौ फॉलोअर थे, लेकिन देर रात से इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब इंस्टाग्राम पर उनके बुधवार सवेरे तक एक लाख 17 हजार फॉलोअर्स है। साथ ही उनका प्रोफाइल भी ब्लू टिक हो गया है। संख्या हर घंटे बढ़ रही है।

फेसबुक पर भी उनके फॉलोअर तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक पर भी उनके कल दोपहर तक फॉलोअर्स की संख्या कुछ हजार थी लेकिन अब बुधवार सवेरे तक उनके फोलोअर लाखों में पहुंच चुके हैं फेसबुक पर भी। साथ ही इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार सवेरे तक इनके फॉलोअर तीन लाख तक पहुंच चुके हैं। जबकि वे खुद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही फॉलो करते हैं।

Hindi News / Jaipur / CM बनने से पहले सिर्फ 7000 फॉलोअर्स थे, एक ही रात में इतने लाख फॉलोअर बढ़ गए, हर घंटे जुड़ रहे इतने हजार लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.