पर्यटन निगम अगले सप्ताह से इस हॉल को सस्ती दरों पर जन्मदिन, सगाई समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए आमजन को उपलब्ध कराएगा। बताया जा रहा है कि हॉल को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए तीन पैकेज तैयार किए गए हैं। इनमें जन्मदिन और सगाई समारोह के लिए शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सरकारी बैठकों और अन्य कार्यक्रमों के लिए किराए पर देने के पैकेज शामिल हैं।
पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक, सुषमा अरोड़ा ने बताया कि आमजन को कम से कम दरों पर हॉल बुकिंग की सुविधा मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो दरें तय करेगी। निगम अन्य होटलों से भी किराए को लेकर फीडबैक ले रहा है।