अंगदान जागरूकता को समर्पित हिन्दी मूवी ‘ए जिंदगी’ राजस्थान में TAX FREE
अंगदान जागरूकता को समर्पित हिंदी मूवी “ऐ जिंदगी”को राजस्थान सरकार की ओर से कर मुक्त किया गया है। एमएफजेसीएफ और राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने इसके लिए सीएम अशोक गहलोत को आग्रह किया था। इसके बाद इसे कर मुक्त करने का आदेश जारी किया गया। इस मौके पर राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने कहा, ए जिंदगी अंगदान की जागरूकता के लिए एक मानवीय संवेदनाओं से भरपूर फ़िल्म है जिसे कर मुक्त कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर अपनी अति संवेदनशीलता का परिचय दिया है। राजस्थान में अंग दान ,अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में राजस्थान ने अभूतपूर्व प्रगति की है। आपकों बता दें कि राजस्थान ऑर्गन ट्रांस प्लांट के लिए एसमएस अस्पताल में विशेष सुविधा व चिरंजीवी योजना में मुफ़्त इलाज व आर्थिक सम्बल देने की घोषणा करने वाला पहला राज्य है । अरोड़ा ने देश में सर्वप्रथम इस फ़िल्म को कर मुक्त करने के लिए सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।