जयपुर

सफेद दूध में मिलावट का काला खेल, मानकों के अनुरूप नहीं गुणवत्ता

सफेद दूध में मिलावट का काला खेल, मानकों के अनुरूप नहीं गुणवत्ता

जयपुरFeb 21, 2019 / 07:51 pm

anandi lal

सफेद दूध में मिलावट का खेल, मानकों के अनुरूप नहीं गुणवत्ता

जयपुर। प्रदेशभर में इन दिनों मिलावट का खेल जोरों से चल रहा है। चिकित्सा विभाग ने पिछले डेढ़ महीने से खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चला रखा है। जांच में खाने की चीजों में मिलावट के काले पत्ते एक-एक खुलकर आ रहे हैं। बावजूद इसके मिलावट करने वाले बेखौफ होकर अपने कारनामों को अंजाम देने में लगे हैं।
इससे लोगों को न केवल खाने की चीजें खराब मिल रही है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है। इससे कई मानव जनित बीमारियां जन्म ले रही है। राजस्थान पत्रिका ने खाद्य पदार्थों पर चलाए अभियान के बाद जब एक बार फिर दूध की शुद्धता को परखा तो कड़वा सच निकलकर सामने आया।
हर घर में पहुंच रहे दूध जैसे पेय पदार्थ में भी मिलावट का काला खेल चल रहा है। राजधानी जयपुर में दूध को बेचने और अच्छा मुनापा कमाने के लालच में मिलावट कर लोगों को बेचा जा रहा है। मानकों के अनुरूप दूध की गुणवत्ता ठीक नहीं है। इस दूध में पानी की मात्रा ज्यादा और दूध कम रह जाता है।

Hindi News / Jaipur / सफेद दूध में मिलावट का काला खेल, मानकों के अनुरूप नहीं गुणवत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.