जयपुर

सर्वे: 100 फीसदी एक स्वर में बोले,अश्लीलता परोस रही साइट्स पर लगे रोक

अभिभावक बोले: सरकार मौजूदा पॉलिसी और कानून की पालना कराए तो ही काफी, ‘अश्लीलता रोकने के हैं नीति-नियम, बच्चों-युवाओं को बचाए सरकार’ पहचान प्रमाण जरूरी

जयपुरSep 20, 2022 / 04:04 pm

pushpendra shekhawat

सर्वे: 100 फीसदी एक स्वर में बोले,अश्लीलता परोस रही साइट्स पर लगे रोक

जयपुर. सोशल मीडिया पर परोसी जा रही अश्लीलता पर लगाम लगाने में सरकारें फेल हो रही हैं। तमाम नीति और नियम होने के बावजूद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से अश्लीलता के जाल में फंसाने के लिए अकाउंट संचालित किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने पोर्नोग्राफी को बैन कर दिया और इसके लिए कानून भी बना दिया, लेकिन इसकी पालना सख्ती से नहीं हो रही। यह हालत तो तब है, जब सरकार के पास कंट्रोल है।
आइटी एक्सपर्ट्स से इस संबंध में मंथन किया तो सामने आया कि सोशल मीडिया ऐप संचालन के नियमों में लीक ने आग में घी का काम किया है। बिना आइडी प्रूफ के ऐप से जुडऩे का खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। बच्चे भी अपनी उम्र 18 वर्ष से अधिक अंकित कर ऐसे ऐप और अकाउंट संचालित कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने इसमें तत्काल बदलाव की जरूरत जताई है। साथ ही ऐसी कई एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिससे बच्चों के मोबाइल पर हो रही एक्टिविटी को माता-पिता आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

युवाओं और उनके परिजन ने व्यक्त की राय
सोशल मीडिया बच्चों-युवाओं को अश्लीलता के दलदल में फंसाने का माध्यम बन रहा हैं। इसकी जिम्मेदार साइट्स व ऐप्स का संचालन करने वाली कम्पनियां हैं। इन पर रोक लगाने व मॉनिटरिंग का जिम्मा सरकार का भी है। राजस्थान पत्रिका के ऑनलाइन सर्वे में लोगों ने राय व्यक्त की। सौ फीसदी लोगों ने अश्लीलता परोसने वाली साइट्स व ऐप्स के संचालन पर रोक लगाने का समर्थन किया है। उनका कहना है कि न केवल ऐसे अकाउंट बंद किए जाएं बल्कि संबंधित कम्पनियों को भी चेताया जाए।
मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी माता-पिता की भी
सर्वे में 86.3 फीसदी लोगों ने माना है कि सोशल मीडिया बच्चों के लिए हितकर नहीं है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अकाउंट इन साइट्स पर बनने ही नहीं चाहिए। यदि बच्चा मोबाइल व इंटरनेट चला रहा है तो उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी माता-पिता की है। वे देखें कि बच्चा मोबाइल में क्या देख रहा है। माता-पिता मॉनिटरिंग की अलग-अलग एप्लीकेशनस के माध्यम से यह काम आसानी से कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / सर्वे: 100 फीसदी एक स्वर में बोले,अश्लीलता परोस रही साइट्स पर लगे रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.