14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीई के तहत 76 हजार से अधिक को प्रवेश

शिक्षा विभाग की ओर से चल रही आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में मंगलवार देर रात तक 15 हजार निजी स्कूलों में 76 हजार से अधिक विद्यार्थियों को आरटीई में प्रवेश दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 04, 2023

आरटीई के तहत 76 हजार से अधिक को प्रवेश

आरटीई के तहत 76 हजार से अधिक को प्रवेश


जयपुर. शिक्षा विभाग की ओर से चल रही आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में मंगलवार देर रात तक 15 हजार निजी स्कूलों में 76 हजार से अधिक विद्यार्थियों को आरटीई में प्रवेश दिया गया। आरटीई उपनिदेशक चंद्रकिरण ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को आरटीई के तहत प्रवेश मिला है उन्हें अपने स्कूल में आवेदन फॉर्म की हस्ताक्षरित कॉपी के साथ समस्त डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे और उन्हें जमा करवाना होगा। अगर कोई निजी स्कूल प्रवेश के लिए इंकार करें तो अभिभावक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को परिवेदना प्रस्तुत करें।

भर्तियों का सप्ताह, 26 हजार से ज्यादा नौकरियों की तैयारी

जयपुर। चुनावी साल में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस कड़ी में वर्तमान सप्ताह में सरकार की ओेर से शिक्षा विभाग में लेवल वन केे शिक्षकों के 21 हजार पद और चिकित्सा विभाग मेें 5500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद बुधवार से प्राथमिक पात्रता और दस्तावेजों की जांच का कार्य शुरू होेने जा रहा है। इसमें नॉन टीपीएस और टीपीएस क्षेत्र में 21 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती होनी है। यह प्रक्रिया आगामी 17 जुलाई तक चलेगी।