जयपुर

2025-26 Academic session: ‘द कुलिश स्कूल’ में 7वीं कक्षा तक प्रवेश शुरू, हर क्षेत्र के लिए तैयार होंगे बच्चे

The Kulish School Admission: स्कूल में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा तैयार असेसमेंट सिस्टम (मूल्यांकन पद्धति) से बच्चों का नियमित 360 डिग्री मूल्यांकन किया जाता है। शिक्षा के साथ ही खेल सुविधाओं का भी समावेश किया गया है।

जयपुरNov 08, 2024 / 11:29 am

Akshita Deora

The Kulish School: बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के संकल्प के साथ ’द कुलिश स्कूल’ के दूसरे एकेडमिक सेशन में स्टूडेंट्स की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से कक्षा 7 तक के एडमिशन किए जा रहे हैं। स्कूल को इस सत्र से सातवीं कक्षा तक अपग्रेड कर दिया गया है। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर और भी ऊंचा उठ सके, इसके लिए प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन उपलब्ध है। बच्चों के संपूर्ण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बच्चे भविष्य में न केवल अकादमिक बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बन सकें। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 9057531015 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी खासियत

स्कूल में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा तैयार असेसमेंट सिस्टम (मूल्यांकन पद्धति) से बच्चों का नियमित 360 डिग्री मूल्यांकन किया जाता है। शिक्षा के साथ ही खेल सुविधाओं का भी समावेश किया गया है। पूर्णकालिक कोच बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं। सुरक्षा के सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को विभिन्न नीतियों में शामिल कर लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें

आज मैं बच्चा होता तो… The Kulish School के उद्घाटन पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बताई अपनी इच्छा

वर्ष 2050 को ध्यान में रख बना सिलेबस

स्कूल की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी ने वर्ष 2050 को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के लिए सिलेबस तैयार किया है। बच्चों में सोचने और उनकी मूल अवधारणाओं को समझने की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसमें ब्लूम टैक्सोनॉमी के साथ वैदिक तरीकों को शामिल किया गया है। ताकि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्कशक्ति का विकास हो सके।
यह भी पढ़ें

The Kulish School Inauguration: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ‘द कुलिश स्कूल’ का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से योग्यता प्राप्त शिक्षकों की देखरेख में विभिन्न प्रकार की लैबोरेट्रीज बनाई गई हैं। ये विद्यार्थियों की वर्ष 2050 की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ उनकी इंजीनियर, वैज्ञानिक, विचारक, जिज्ञासु, कलाकार, कवि, लेखक आदि बनने के सपनों को साकार करने की क्षमताएं बढ़ाएंगी। स्कूल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बोर्ड की भागीदारी से विद्यार्थी लैबोरेट्रीज में ’हैंड्स ऑन लर्निंग’ के माध्यम से व्यावहारिक रूप से चीजों को सिखाते हैं।

Hindi News / Jaipur / 2025-26 Academic session: ‘द कुलिश स्कूल’ में 7वीं कक्षा तक प्रवेश शुरू, हर क्षेत्र के लिए तैयार होंगे बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.