फरार तुलछाराम पेपर लीक के सरगना पोरव कालेर का चाचा है। दोनों लम्बे समय से पेपर लीक के मामलों में सक्रिय हैं। इन दोनों की वर्ष 2013 से कई मामलों में भूमिका सामने आई है। तुलछाराम बीकानेर में चाणक्य कोचिंग सेंटर चलाता था। वह उप निरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामला उजागर होने के समय से फरार है।
उसकी पत्नी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक है, जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में ही तैनात है। पुलिस ने बताया कि तुलछा राम ने आरएएस भर्ती परीक्षा पास कर ली थी। इसी दौरान एक परीक्षा में नकल मामले में पकड़े जाने पर वह जॉइन नहीं कर पाया। इसके बाद पेपर लीक कराने में सक्रिय हो गया।
सॉल्वर ने दस साल में दस परीक्षा पास की, गत वर्ष सीनियर ऑडिटर से दिया त्याग पत्र
जगदीश विश्नोई का विश्वास पात्र प्रवीण कुमार विश्नोई अन्य गैंग के भी सम्पर्क में था। उसी ने 14 व 15 सितम्बर का पेपर साल्व करने के लिए जगदीश से लिया और उसे कालेर गैंग को भेज दिया था। पढ़ाई में अव्वल रहा प्रवीण कुमार कई गैंग के लिए मुख्य पेपर सॉल्वर रहा है। उसने जगदीश के साथ कालेर गैंग के लिए भी सॉल्वर का काम किया है। यही नहीं उसने जगदीश गैंग से मिले पेपर को कालेर गैंग को दस लाख रुपए में बेचा था। प्रवीण ने पहली बार वर्ष 2012 में बैंक पीओ की परीक्षा पास की। इसके बाद वर्ष 2013 में रोडवेज निरीक्षक तथा वर्ष 2014 में एफसीआइ में असिस्टेंट की परीक्षा पास की। इसके बाद वर्ष 2011 से 2017 तक एसएससी की सीजीएल परीक्षा पास की। इस परीक्षा में वह लगातार अकाउंटेंट, ऑडिटर, एक्साइज इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर बना। वर्ष 2017 में परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेज तस्दीक के लिए गया ही नहीं। इसमें से उसने वर्ष 2012 की परीक्षा परिणाम के आधार पर जयपुर सीएजी कार्यालय में ऑडिटर पद पर जॉइन किया। वर्ष 2017 में सीनियर ऑडिटर बना और दिसम्बर 2023 में त्याग पत्र दे दिया।
एसओजी की यह टीम जुटी जांच में
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पेपर लीक के इस मामले में अधिकारियों की टीम जांच में जुटी है। एंटी चीटिंग सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ इसमें आरपीएस चिरंजीलाल मीना, महावीर सिंह मीना, शिव कुमार भारद्वाज, शकील अहमद, नियाज अहमद तथा निरीक्षक मुकेश कुमार, मनीष कुमार चारण, सुरेश चंद व एकता कुमारी शामिल है। यह भी पढ़ें
कालेर गैंग पर बीकानेर पुलिस ने की मेहरबानी! पेपर लीक का पता चलने पर भी दबा दिया था मामला
मेरिट में आने वाली थानेदारों की एसओजी की परीक्षा में खुली थी पोल
मनीषा सिहाग निवासी गंगाशहर, बीकानेर- मैरिट 696
- जयपुर में था परीक्षा केन्द्र
- परीक्षा में अंक मिले थे : हिंदी में 146, जीके में 140, साक्षात्कार में 28
- पेपर लीक खुलासे के बाद एसओजी ने जो परीक्षा ली उसमें हिंदी में 51 व जीके में 62 अंक मिले। (दोनों पेपर सौ-सौ नम्बर के थे)
- मैरिट 506
- उदयपुर में था परीक्षा केन्द्र
- परीक्षा में अंक मिले थे : हिंदी में 146, जीके में 158, साक्षात्कार में 16
- पेपर लीक खुलासे के बाद एसओजी ने जो परीक्षा ली उसमें हिंदी में 51 व जीके में 72 अंक मिले।
- मैरिट 1357
- जयपुर में था परीक्षा केन्द्र
- परीक्षा में अंक मिले थे : हिंदी में 421, जीके में 126, साक्षात्कार में 25
- पेपर लीक खुलासे के बाद एसओजी ने जो परीक्षा ली उसमें हिंदी में 38 व जीके में 40 अंक मिले।
कालेर गैंग के गुर्गे गिरफ्तार
- पोरव कालेर (37) निवासी छापर स्थित रामपुरा हाल बीकानेर
- प्रवीण कुमार विश्नोई (35) निवासी लिखमेवाला, रायसिंह नगर
- स्कूल संचालक दिनेश सिंह चारण (48) निवासी रामपुरा बस्ती, मुक्ताप्रसाद नगर, बीकानेर
- नरेशदान चारण (38) निवासी दियात्रा, कोलायत, बीकानेर
यह भी पढ़ें