अरबों रुपए के उक्त घोटाले की जांच कर रहे एसओजी अधिकारी सतपाल मिढ्ढा ने बताया कि सोसायटी के कर्ता-धर्ता तीनो मोदी ब्रदर्स सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोसायटी के खिलाफ राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के पीडि़तों ने पचास से अधिक एफआइआर दर्ज करवाई हैं। वहीं, करीब 300 परिवादों की जांच की जा रही है। इस बीच सोसायटी के घोटालों के मामले में एसओजी के पास अभी भी परिवाद आने का सिलसिला जारी है।
अभी भी आ रही हैं शिकायतें
सोसायटी के खिलाफ शिकायतें आने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच प्रदेश की तमाम थाना पुलिस को सोसायटी से संबंधित परिवाद सीधे एसओजी के पास ही भेजने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसको लेकर एसओजी-एटीएस के महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि विभिन्न जिला पुलिस अभी तक सोसायटी के कर्ता-धर्ता मोदी ब्रदर्स के खिलाफ करीब 50 एफआइआर दर्ज कर एसओजी के पास भेज चुकी है। इसके अलावा सोसायटी के खिलाफ करीब 250 से अधिक परिवादों की भी एसओजी के अलग-अलग दल जांच कर रहे हैं।
सोसायटी के खिलाफ शिकायतें आने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच प्रदेश की तमाम थाना पुलिस को सोसायटी से संबंधित परिवाद सीधे एसओजी के पास ही भेजने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसको लेकर एसओजी-एटीएस के महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि विभिन्न जिला पुलिस अभी तक सोसायटी के कर्ता-धर्ता मोदी ब्रदर्स के खिलाफ करीब 50 एफआइआर दर्ज कर एसओजी के पास भेज चुकी है। इसके अलावा सोसायटी के खिलाफ करीब 250 से अधिक परिवादों की भी एसओजी के अलग-अलग दल जांच कर रहे हैं।
गुजरात और एमपी भी मामले दर्ज एसओजी के जांच अधिकारी सतपाल मिढ्ढा ने बताया कि सोसायटी के खिलाफ राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश में भी एफआइआर दर्ज की हैं। दूसरे राज्यों की पुलिस भी सोसायटी के ममाले में अपने यहां दर्ज मामलों को एसओजी के पास भेज रही है। जांच अधिकारी मिढ्ढा ने बताया कि सोसायटी का हैड ऑफिस अहमदाबाद में है। इसके चलते गिरफ्तार मुख्य आरोपी मुकेश मोदी की निशानदेही पर उस कार्यालय में तलाशी लेकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।