scriptJaipur Airport : 12 अक्टूबर से अंबानी समूह चलाएगा जयपुर हवाईअडडा | adani group takeover Jaipur airport from 12 October | Patrika News
जयपुर

Jaipur Airport : 12 अक्टूबर से अंबानी समूह चलाएगा जयपुर हवाईअडडा

जयपुर अतंरराष्ट्रीय हवाईअडडे को अंबानी समूह को सौंपने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 12 अगस्त से अडानी समूह का 2 माह का निगरानी और समन्वय का काम शुरू हो जाएगा। इस समयावधि में अंबानी समूह की टीम विमान संचालन के सभी बिंदुओं पर समन्वय के साथ काम करेगी। समूह के कर्मचारी हवाईअडडा भवन, एप्रन एरिया, पार्किंग, टर्मिनल सहित सभी जगहों पर कामकाज को समझेंगे। इसके बाद अक्टूबर से अडानी समूह स्वयं परिचालन करेगा।

जयपुरAug 06, 2021 / 10:38 pm

Anand Mani Tripathi

gautam_adani.jpg

12 अक्टूबर से अंबानी समूह चलाएगा जयपुर हवाईअडडा

12 अगस्त से समन्वय और निगरानी की होगी शुरूआत
जयपुर
जयपुर अतंरराष्ट्रीय हवाईअडडे को अंबानी समूह को सौंपने की तैयारी पूरी हो चुकी है। 12 अगस्त से अडानी समूह का 2 माह का निगरानी और समन्वय का काम शुरू हो जाएगा। इस समयावधि में अंबानी समूह की टीम विमान संचालन के सभी बिंदुओं पर समन्वय के साथ काम करेगी। समूह के कर्मचारी हवाईअडडा भवन, एप्रन एरिया, पार्किंग, टर्मिनल सहित सभी जगहों पर कामकाज को समझेंगे। इसके बाद अक्टूबर से अडानी समूह स्वयं परिचालन करेगा।

अडानी समूह ने विष्णु मोहन झा को जयपुर का मुख्य हवाईअडडा अधिकारी नियुक्त किया है और पीके श्रीवास्तव यहां संचालन प्रमुख के रूप में काम करेंगे। हवाईअडडे की सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह ही सीआईएसएफ संभालती रहेगी। इस बदलाव के साथ ही हवाई यात्रियों के लिए अडानी समूह कई नई सुविधाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

जयपुर हवाईअडडा निदेशक जयदीप सिंह बलहारा ने बताया कि 12 अक्टूबर के बाद भी एटीसी, कम्यूनिकेशन और निवेगेशन सिस्टम के अधिकारी पहले की तरह ही काम करते रहेंगे। प्रशासन, वित्त, कमर्शियल, फायर, ऑपरेशन्स और इंजीनियरिंग के अधिकारी अगले तीन साल तक अडानी समूह के साथ काम करेंगे। इसके बाद वह वह निजी कंपनी के साथ जुड़े रहने या फिर हवाई अडडा प्राधिकरण के साथ काम करने का विकल्प चुन सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Airport : 12 अक्टूबर से अंबानी समूह चलाएगा जयपुर हवाईअडडा

ट्रेंडिंग वीडियो