script‘गदर 1’ का प्रीमियर री-रिलीज करने जयपुर पहुंचे एक्टर सनी देओल | Actor Sunny Deol Reach Jaipur Airport For Premiere Re-Release Of 'Gadar 1' | Patrika News
जयपुर

‘गदर 1’ का प्रीमियर री-रिलीज करने जयपुर पहुंचे एक्टर सनी देओल

Raj Mandir Cinema: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर सनी देओल को देखने के फैंस की भीड़ उमड़ी और फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे।दरअसल फिल्म ‘गदर 2’ बनकर तैयार है और 11 अगस्त को सिनेमोघरों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी है

जयपुरJun 09, 2023 / 03:32 pm

Kirti Verma

sunny_deol_jaipur.jpg

Gadar: Ek Prem Katha: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर सनी देओल को देखने के फैंस की भीड़ उमड़ी और फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे।दरअसल फिल्म ‘गदर 2’ बनकर तैयार है और 11 अगस्त को सिनेमोघरों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की ये सबसे हिट फिल्म बड़े पर्दे पर फिर रिलीज होने जा रही है।

फिल्म रिलीज़ होने से पहले सनी अपनी 22 साल पुरानी फिल्म ‘गदर 1’ को देशभर में रिलीज कर रहे हैं और लोगों के बीच इसे देखने का प्लान बना चुके है, इसी मकसद से सनी जयपुर पहुंचे और राजमंदिर में इसका प्रीमियर री-रिलीज किया गया। इसी प्रीमियर में सनी देओल ने शिरकत की। जयपुर के अलावा दिल्ली और मुंबई में इसका प्रीमियर रखा गया है। 9 जून को सकीना यानि अमीषा पटेल का जन्मदिन है, इसलिए मेकर्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस को यह तोहफा देने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें

तलाकशुदा हो या विधवा….बस पत्नी चाहिए, फिर अफसर ने जारी किए ये आदेश




प्रीमियर डिटेल्स
– जयपुर – राज मंदिर सिनेमा, 9 जून दोपहर 2:30 बजे
– दिल्ली आईनॉक्स, 9 जून सुबह 11:30 बजे
– मुंबई – पीवीआर डायनामिक्स मॉल, 9 जून रात 8 बजे
यह भी पढ़ें

इतना गहरा याराना कि अंगूठी से लेकर मोजे की जोड़ी भी एक जैसी, साथ कारोबार, साथ तरक्की…फिर अचानक टूटी दोस्ती


2001 की सुपरहिट फिल्म
गदर फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई और उस समय की ये सुपरहिट फिल्म रही। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने लीड रोल निभाया था। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिकोर्ड तोड़ कमाई की थी। ये तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की प्रेम कहानी थी। फिल्म की कहानी भारत के विभाजन के दौरान हो रहे दंगे-फसाद से शुरू होती है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। 19 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई लागत से लगभग चार गुना थी।

https://youtu.be/hmW4vNulQHs

Hindi News / Jaipur / ‘गदर 1’ का प्रीमियर री-रिलीज करने जयपुर पहुंचे एक्टर सनी देओल

ट्रेंडिंग वीडियो