Raj Mandir Cinema: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर सनी देओल को देखने के फैंस की भीड़ उमड़ी और फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे।दरअसल फिल्म ‘गदर 2’ बनकर तैयार है और 11 अगस्त को सिनेमोघरों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी है
जयपुर•Jun 09, 2023 / 03:32 pm•
Kirti Verma
Gadar: Ek Prem Katha: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर सनी देओल को देखने के फैंस की भीड़ उमड़ी और फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे।दरअसल फिल्म ‘गदर 2’ बनकर तैयार है और 11 अगस्त को सिनेमोघरों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की ये सबसे हिट फिल्म बड़े पर्दे पर फिर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म रिलीज़ होने से पहले सनी अपनी 22 साल पुरानी फिल्म ‘गदर 1’ को देशभर में रिलीज कर रहे हैं और लोगों के बीच इसे देखने का प्लान बना चुके है, इसी मकसद से सनी जयपुर पहुंचे और राजमंदिर में इसका प्रीमियर री-रिलीज किया गया। इसी प्रीमियर में सनी देओल ने शिरकत की। जयपुर के अलावा दिल्ली और मुंबई में इसका प्रीमियर रखा गया है। 9 जून को सकीना यानि अमीषा पटेल का जन्मदिन है, इसलिए मेकर्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस को यह तोहफा देने का फैसला किया था।
Hindi News / Jaipur / ‘गदर 1’ का प्रीमियर री-रिलीज करने जयपुर पहुंचे एक्टर सनी देओल