ये लिखा धर्मेंद्र ने
धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मुझे जितना बजट मिला, मैंने उससे ज़्यादा खर्च किया… जितना मुझे माननीय मुख्यमंत्री साहिबा ने बीकानेर के लिए आवंटित किया था… केंद्र ने भी मेरी जी-तोड़ कोशिश में कुछ मदद की…”
सांसद कार्यकाल के दौरान बजट के सम्बन्ध में किया गया ये ताज़ा ट्वीट 29 मई कई है। दरअसल धर्मेंद्र ट्विटर पर एक तरह से सीरीज़ चला रहे हैं, जिसमें वे सांसद कार्यकाल के दौरान की बाते साझा कर रहे हैं।
धर्मेंद्र ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए सांसद कार्यकाल के दौरान किये कार्यों को जनता तक पहुंचाने का सिलसिला शुरू किया है। एक ट्वीट में उन्होंने बीकानेर विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह के दौरान की तस्वीर साझा की है। इसमें उनके साथ तत्कालीन राज्यपाल प्रतिभा पाटिल हवं-पूजन में बैठीं दिखाई दे रही है। इस पोस्ट को डालने के साथ ही उन्होंने इसपर लिखा, ‘कुछ लोग बेचारे, जो पढ़कर भी अनपढ़ हैं, उनके लिए एक के बाद एक रोज़ाना…’
धर्मेंद्र ने 27 मई को किये एक अन्य ट्वीट में खुद इस बारे में एक वीडियो प्रतिक्रिया साझा की है। इस ट्वीट पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एमपी बनकर सेवा की है मैंने अपनी भारत मां की…” उन्होंने वीडियो में अपने दिल की बात भी कही।
एक बुकलेट को हाथों में लिए धर्मेंद्र ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा, ” बीकानेर की आवाम का भरोसा नहीं तोड़ा दोस्तों… जितना उन्होंने माँगा… उससे कहीं ज़्यादा मैंने किया… लोग खामखां में कुछ न कुछ बोलते रहते हैं… अब सनी देओल के लिए बोल रहे हैं… तो मैं ये बता देना चाहता हूँ… कि मैंने आपके जवाब पढ़े… मैं अब ट्वीट करता रहूँगा… मैं भी बोर हो जाऊंगा… और पढ़ते पढ़ते आप भी बोर हो जाओगे… ”
दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में धमेंद्र फैली से दो सदस्य सांसद बने हैं। हेमा मालिनी ने मथुरा से तो सनी देओल ने बीजेपी के ही टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीता है।