हसनपुरा में कार्रवाई…द्रव्यवती नदी के किनारे अवैध निर्माण हटाए
हसनपुरा क्षेत्र में द्रव्यवती नदी को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। पिछले पांच वर्ष से अवैध निर्माण को हटाने के लिए जेडीए कवायद कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे थे।
जयपुर। हसनपुरा क्षेत्र से गुजरने वाली द्रव्यवती नदी सीमा क्षेत्र में गुरुवार को जेडीए और हैरिटेज नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण हटाए। निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि यहां नदी के दोनों ओर गलियारे में 50 मीटर तक अतिक्रमियों ने कच्चे-पक्के मकान बना रखे थे। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। जेडीए एक्सईएन तरुण सिंघल ने बताया कि हसनपुरा क्षेत्र में 300 मीटर इलाके में अवैध रूप से कब्जा था। 250 मीटर हिस्से को पहले मुक्त करा दीवार बना दी गई है। यहां दीवार न होने की वजह से नदी में ही लोग कचरा फेंकते थे।
Hindi News / Jaipur / हसनपुरा में कार्रवाई…द्रव्यवती नदी के किनारे अवैध निर्माण हटाए