सार्वजनिक निर्माण विभाग ( PWD ) के निर्माण भवन में सोमवार को ‘गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह’ की शुरुआत हुई। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ( ACS Veenu Gupta ) ने कहा कि सप्ताह में सभी स्तर के विभागीय अभियंता विभाग के निर्माणाधीन और पूरे हुए कार्यों का गहनता से निरीक्षण करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसीएस गुप्ता प्रदेश भर के अभियंताओं को संबोधित किया। कहा कि सप्ताह में मिलने वाली प्रदेशभर से रिपोर्ट के आधार पर आगे भी गुणवत्ता सुधार के कार्य किए जाते रहेंगे।
इस दौरान विकास पथ योजना में सड़क निर्माण कार्यों तथा भवन निर्माण में सैनेट्री कार्यों के निरीक्षण का विशेष ध्यान रखें। प्रगतिरत आरओबी निर्माण के कार्यों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें। पीडब्ल्यूडी सचिव अनूप कुलश्रेष्ठ ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए कार्यों एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशालाओं के निरीक्षण को अभियंता अपनी नियमित कार्यशैली का हिस्सा बनाएं।
वहीं, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव चिन्न हरी मीणा ने कहा कि सभी निरीक्षणों की रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ भेजें। यह सप्ताह 28 जून तक चलेगा।