25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम कार्ड से आनलाइन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में बिंदायका थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
एटीएम कार्ड से आनलाइन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

एटीएम कार्ड से आनलाइन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। राजधानी जयपुर में बिंदायका थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुपम सौरभ शर्मा है। आरोपी ने बौद्ध मठ में बौद्ध भिक्षुक बनकर अपने एक साथी के साथ ठगी की वारदात की थी।आरोपी ने एटीएम कार्ड का दुरुपयोग करते हुए जनवरी 2021 और जनवरी 2022 में करीब 78 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर वन मोदीनइंस्की ऐप के जरिए रुपए निकाल लिए। घटना का पता उस वक्त चला जब बौद्ध भिक्षुक राजेंद्र सिंह के मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आया। घटना के बाद पीड़ित बौद्ध भिक्षुक ने बिंदायका थाने में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की। आरोपी बिना मोबाइल के नाम पते छुपाकर खानाबदोश बनकर अपनी फरारी काट रहा था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में दबिश भी डाली। लेकिन हर बार आरोपी फरार हो जाता था। आरोपी ने वन मोदीन इंस्की एप पर अपने साथियों के अकाउंट खुलवा लिए और धोखाधड़ी कर इन अकाउंट से रुपए निकालकर फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने करीब 1 दर्जन से ज्यादा ऑनलाइन ठगी की वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।