14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

farar aropi सात साल से फरार आरोपी दिल्ली से दबोचा

सात साल से काट रहा था फरारी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 24, 2021

farar aropi सात साल से फरार आरोपी दिल्ली से दबोचा

farar aropi सात साल से फरार आरोपी दिल्ली से दबोचा

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से सात साल से किन जगहों पर फरारी काटी, इसकी जांच कर रही हैं। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही ताकि पता लग सके कि उसने फरारी के दौरान कोई वारदात तो नहीं की।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 23 फरवरी 2014 को परिवादी मोहनलाल पारीक ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उससे डीएलएफ प्रामिका लाईफ इश्योरेस कंपनी लि. दिल्ली के एक व्यक्ति ने उससे होम लोन मंजूर करवाने के नाम पर पैसे ठग लिए। पैसे लेने के बाद भी परिवादी का लोन मंजूर नही करवाया। आरोपी को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए न्यू रोशन विहार रिलायंस फ्रेस के सामने वाली गली नजफगढ़ नई दिल्ली निवासी अश्वनी कुमार कौशिक (32) पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।