जयपुर

राजस्थान में सड़क हादसा: बारात की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक दर्जन बाराती घायल, चालक बस छोड़कर फरार

बीकानेर से झुंझुनूं जाकर बारात लौट रही थी। बिरमसर के पास एक खराब ट्रक हुआ खड़ा था। आशंका है कि कोहरे की वजह से चालक को ट्रक नजर नहीं आया और बस पीछे से टकरा गई।

जयपुरNov 28, 2023 / 12:18 pm

SAVITA VYAS

राजस्थान में सड़क हादसा: बारात की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक दर्जन बाराती घायल, चालक बस छोड़कर फरार




जयपुर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 पर अल सुबह 6:00 बजे बीरमसर के पास एक बारात की बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार बारातियों में से एक दर्जन बाराती घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीकानेर से झुंझुनूं जाकर बारात लौट रही थी। बिरमसर के पास एक खराब ट्रक हुआ खड़ा था। आशंका है कि कोहरे की वजह से चालक को ट्रक नजर नहीं आया और बस पीछे से टकरा गई। इसके बाद बस का चालक उतर कर भाग गया।
घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। आधा दर्जन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रामलाल,कैलाश, कुलदीप व रुकमणी को रेफर कर दिया गया। घायलों में रामलाल, कुलदीप, तमन्ना, अरुण, अशोक, रुकमणी, नेहा, कैलाश, गुनगुन व मयंक शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सड़क हादसा: बारात की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक दर्जन बाराती घायल, चालक बस छोड़कर फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.