जानकारी के अनुसार बीकानेर से झुंझुनूं जाकर बारात लौट रही थी। बिरमसर के पास एक खराब ट्रक हुआ खड़ा था। आशंका है कि कोहरे की वजह से चालक को ट्रक नजर नहीं आया और बस पीछे से टकरा गई। इसके बाद बस का चालक उतर कर भाग गया।
घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। आधा दर्जन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रामलाल,कैलाश, कुलदीप व रुकमणी को रेफर कर दिया गया। घायलों में रामलाल, कुलदीप, तमन्ना, अरुण, अशोक, रुकमणी, नेहा, कैलाश, गुनगुन व मयंक शामिल हैं।