scriptडीएलबी चीफ इंजीनियर के निजी सचिव और सांचौर नगरपरिषद आयुक्त पर एसीबी ने कसा शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारा छापा | ACB raids on DLB Chief Engineer personal secretary and Sanchore Municipal Council Commissioner | Patrika News
जयपुर

डीएलबी चीफ इंजीनियर के निजी सचिव और सांचौर नगरपरिषद आयुक्त पर एसीबी ने कसा शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारा छापा

ACB Raid: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को जयपुर और सांचौर में छापेमारी की है, कुल 14 ठिकानों पर इस वक्त कार्रवाई चल रही है।

जयपुरAug 02, 2024 / 03:12 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जगह रेड मारी है। जयपुर में डीएलबी चीफ इंजीनियर के निजी सचिव, सांचौर नगरपरिषद आयुक्त योगेश आचार्य और दो सहायकों पर एसीबी ने अपना शिकंजा कसा है। टीम ने आज कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस वक्त एसीबी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) चीफ इंजीनियर के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की है। फिलहाल टीमें कार्यालय और आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस प्रकरण में एसीबी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आएगी।

जोधपुर में की थी कार्रवाई

इससे पहले गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की विशेष यूनिट ने जोधपुर में वीआरएस लेने वाली एएनएम की पेंशन बनाने की एवज में 11 हजार रुपए रिश्वत लेने पर ईएसआई अस्पताल के वरिष्ठ सहायक और सीनियर नर्सिंग अफसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वरिष्ठ सहायक ने रिश्वत लेकर सीनियर नर्सिंग अफसर को दी थी। पीड़ित से 35 हजार रुपए पहले ही ले लिए गए थे।

दबिश देकर पकड़ा

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर ने बताया था कि भदवासिया स्कूल के पास विश्वकर्मा नगर निवासी चन्द्रप्रकाश शर्मा से 11 हजार रुपए रिश्वत लेने पर शास्त्री सर्कल के पास मदेरणा कॉलोनी स्थित ईएसआई औषधालय के वरिष्ठ सहायक हरेन्द्रसिंह को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में उसने बोरानाडा में ईएसआई औषधालय के सीनियर नर्सिंग अफसर जयप्रकाश राजपुरोहित के लिए रिश्वत लेना स्वीकार किया। ब्यूरो ने दोनों की मोबाइल पर बात कराई। हरेन्द्रसिंह ने कहा,‘पइसा आयगा। एएनएम वाला आयगा।’ तब जयप्रकाश ने उससे कहा, ‘घरे आ जा।’ ब्यूरो की टीम हरेन्द्रसिंह को लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ले गई और हरेन्द्र से कॉल करवाकर घर की बजाय नजदीकी चौराहे पर बुलाया। तब जयप्रकाश चौहाबो में बजरी चौराहा पहुंचा, जहां हरेन्द्र ने उसे 11 ग्यारह हजार रुपए रिश्वत दी। तभी ब्यूरो के उपाधीक्षक गोरधन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया।

Hindi News / Jaipur / डीएलबी चीफ इंजीनियर के निजी सचिव और सांचौर नगरपरिषद आयुक्त पर एसीबी ने कसा शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारा छापा

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.