तीन साल में एसीबी ने 1015 रिश्वतखोरों को दबोचा, 811 के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति
राजस्थान में एसीबी ने 2019 से 2021 तक 1015 रिश्वतखोरों को दबोचा है। संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2019 से 2021 के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कुल 1015 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से 998 के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। जिनमें से 811 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी भी जा चुकी है
संसदीय कार्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृह मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 59 मामलों में अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई है एवं 128 मामले अभी विचाराधीन हैं। वहीं शेष 17 मामलों में फिलहाल अनुसंधान जारी है।
इससे पहले विधायक अविनाश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने अवगत कराया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से साल 2019 से 2021 तक विधानसभा क्षेत्र जैतारण में रिश्वत लेते हुए 3 कार्मिकों दिलीप कुमार धाकड़, महेन्द्र कुमार मीणा और मुकेश कुमार के खिलाफ ट्रेप संबंधी अभियोग दर्ज किए गए। इनमें से दिलीप धाकड़ तथा महेन्द्र मीणा के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है तथा मुकेश कुमार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
Hindi News / Jaipur / तीन साल में एसीबी ने 1015 रिश्वतखोरों को दबोचा, 811 के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति