15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वतखोर को पकडवाने के लिए रुपए नहीं हैं..? कोई बात नहीं… अब एसीबी देगी कैश. कैसे… यहां पढ़ें

हर साल एसीबी को एक करोड़ रुपए दिए जांएगे ताकि एसीबी का काम नहीं रुके और भ्रष्टाचारियों की पकड धकड़ जारी रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
cash.jpg

Cashback Fraud

जयपुर
रिश्वतखोरों तक पहुुंचने के लिए एसीबी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। अब उन भ्रष्ट अफसरों और कार्मिकों को भी दबोचा जा सकेगा जिनकों रुपयों की कमी के चलते नहीं दबोचा जा पाता था। दरअसल बुधवार को सरकार ने एसीबी को दिए जाने वाले एक करोड़ रुपए की डिमांड को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। दरअसल एसीबी एक करोड़ रुपए का अपने पास फंड तैयार कर रही है ताकि रिश्वतखोर को पकडवाने के लिए परिवादी को रुपयों की मदद एसीबी की ओर से की जा सके।

ट्रेप के समय यह राशि कोर्ट में जमा की जाती है और केस पूरा होने तक वहीं रहती है। इस कारण कई परिवादियों का पैसा अटक जाता है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एसीबी ने यह फंड तैयार किया है। इसे नियमों का पालन कर तीन करोड़ रपए तक बढ़ाया जा सकता है। कई सालों से इस रिवालविंग फंड की मांग की जा रही थी।

इस साल सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं में इसे शामिल किया था। अब ये रुपए एसीबी को दिए जाने हैं ताकि उन लोगों को मदद मिल सके जो लोग रुपए नहीं होने के कारण भ्रष्ट कार्मिकों को ट्रेप नहीं करा पाते थे। हर साल एसीबी को एक करोड़ रुपए दिए जांएगे ताकि एसीबी का काम नहीं रुके और भ्रष्टाचारियों की पकड धकड़ जारी रहे।