जयपुर

जयपुर के SMS अस्पताल में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी जारी करने वाले ट्रैप

ACB raid in Jaipur : एसीबी ने फर्जी एनओसी देने वाले सवाई मानसिंह अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जयपुरApr 01, 2024 / 10:06 am

Anil Prajapat

ACB raid in Jaipur : राजधानी जयपुर में रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। एसीबी ने फर्जी एनओसी देने वाले सवाई मानसिंह अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही एसीबी ने 70 हजार रुपए और 3 फर्जी एनओसी लेटर भी जब्त किए हैं। वहीं, एसीबी ने दोनों आरोपियों के घर व अन्य ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया।


एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि तीन दिन पहले सवाई मानसिंह अस्पताल के एक अधिकारी ने शिकायत दी थी कि बिना कमेटी मीटिंग कोई अंग प्रत्यारोपण के फर्जी एनओसी सर्टिफिकेट जारी कर रहा है। कुछ लोग रिश्वत लेकर फर्जी सर्टिफिकेट दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के नेतृत्व में टीम गठित की गई और पूरे मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह रिश्वत के बदले पिछले कई महीनों से कमेटी के सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी एनओसी कई अस्पतालों को दे चुका है। इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बीजेपी हैट्रिक लगाने को बेताब…कांग्रेस को जीत का इंतजार, यहां समझे पूरा गणित

शिकायत के सत्यापन के बाद रविवार रात 1.30 बजे एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई शुरू की, जो सोमवार सुबह 5.30 बजे तक जारी रही। एसीबी ने सवाई मानसिंह अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-आर्डिनेटर अनिल जोशी को एनओसी के बदले रुपए देते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से 70 हजार रुपए और 3 फर्जी एनओसी लेटर जब्त किया। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को थाने लाई, जहां पर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 25 सीटों पर हैट्रिक के लिए BJP का नया प्लान, अमित शाह ने नेता-कार्यकर्ताओं को दिया ये टास्क

Hindi News / Jaipur / जयपुर के SMS अस्पताल में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी जारी करने वाले ट्रैप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.