जयपुर

ACB Action in Jaipur: थाने से ASI व दलाल को रंगेहाथ दबोचा, इस मामले में ले रहा था 50 हजार की घूस

Rajasthan News: जयपुर के खोह-नागोरियान थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने एक एएसआई और दलाल को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा है।

जयपुरOct 23, 2024 / 08:08 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: जयपुर के खोह-नागोरियान थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने एक एएसआई और दलाल को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा है। जानकारी के ACB मुताबिक ASI बलवीर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बता दें आरोपी ASI 11 हजार रुपए अकाउंट में ले चुका था।
दरअसल, ASI बलवीर सिंह ने एक मुकदमे से जुड़े मामले का निस्तारण करने की एवज में घूस मांगी थी। मालूम हो कि खोह नागोरियान थाने को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। PHQ में उच्च अधिकारियों को शिकायत भी मिल चुकी है। सट्टा, खनन माफियाओं के साथ संलिप्तता की शिकायत मिली थी। वहीं, रेप का फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करने के मामले में थाने के एक अधिकारी को नोटिस भी मिला चुका है।

Hindi News / Jaipur / ACB Action in Jaipur: थाने से ASI व दलाल को रंगेहाथ दबोचा, इस मामले में ले रहा था 50 हजार की घूस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.