दरअसल, ASI बलवीर सिंह ने एक मुकदमे से जुड़े मामले का निस्तारण करने की एवज में घूस मांगी थी। मालूम हो कि खोह नागोरियान थाने को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। PHQ में उच्च अधिकारियों को शिकायत भी मिल चुकी है। सट्टा, खनन माफियाओं के साथ संलिप्तता की शिकायत मिली थी। वहीं, रेप का फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करने के मामले में थाने के एक अधिकारी को नोटिस भी मिला चुका है।