जयपुर

जमीन मामले में परिवादी से रिश्वत लेते पटवारी अरेस्ट, रंगे हाथों एसीबी के यूं चढ़ा हत्थे

परिवादी ने 1 हजार दिए भी, लेकिन इससे पटवारी मोतीलाल मीणा का पेट कहां भरता। वह मोटी रकम चाहता था। आखिरकार गिरफ्तार….

जयपुरJun 03, 2017 / 04:34 pm

vijay ram

acb action in bribery case, jaipur

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में एक रिश्वतखोर कर्मचारी को फिर रंगे हाथों धर लिया। यहां फागी के खिजूरियान में एक पटवारी ने जमीन के सीमाज्ञान को लेकर परिवादी से रिश्वत मांगी। परिवादी ने 1 हजार दिए भी, लेकिन इससे उसका पेट कहां भरता, वह 9 हजार मांगने लगा।

परिवादी ने चुपके से एसीबी टीम को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को पटवारी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेतेे रंगे हाथो पकड लिया। इस पर पटवार भवन में हडकम्प मच गया।

जमीन के मामले में मांगी थी रिश्वत

पुलिस के अनुसार, परिवादी लक्ष्मणसिंह उर्फ लक्की को अपनी जमीन के सीमाज्ञान को लेकर पटवारी से शिकायत थी। लेकिन पटवारी ने कार्य वाही को अंजाम नहीं दिया और उसकी एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ऐसे में परिवादी ने 20 दिन पूर्व एक हजार रुपए दे दिए और इसके बाद एसीबी में मामले की शिकायत कर दी।

Video: सीपी जोशी जीते, RCA प्रेसिडेंट बनेंगे दूसरी बार; ललित मोदी के बेटे की ऐसे हुई हार
इसके बाद एसीबी टीम फागी पटवार भवन पहुंची और मामले की तस्दीक कर 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी मोतीलाल मीणा को रंगे हाथो दबोच लिया।

Read: दुनिया में सबसे सस्ती मेट्रो के 2 साल पूरे, 2 मिनट में वीडियो से जानिए कैसा रहा इसका सफर

Hindi News / Jaipur / जमीन मामले में परिवादी से रिश्वत लेते पटवारी अरेस्ट, रंगे हाथों एसीबी के यूं चढ़ा हत्थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.