
कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एटीएस एवं एसओजी के एडीजी वी.के सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर परीक्षा पूर्व लीक करने के संबंध में सांगानेर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसओजी कर रही थी। एसओजी टीम ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी भोजपुरा कलां जोबनेर निवासी यशपाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
परीक्षा से पहले ही मिल गया था पेपर
एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यशपाल चौधरी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर, पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी मुकेश बाना और बलबीर सुण्डा से परीक्षा पूर्व पेपर प्राप्त कर अभ्यर्थी को उपलब्ध करवाया था। एसओजी गिरफ्तार आरोपी यशपाल चौधरी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि एसओजी इससे पूर्व अब तक इस प्रकरण में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Published on:
06 Jan 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
