जयपुर

लॉरेंस गैंग के गुर्गे भारत में ‘डब्बा कॉल’ से मांग रहे रंगदारी, AGTF ने इटली से गैंगस्टर अमरजीत को इस तरह दबोचा

AGTF: गैंगस्टर सीधे भारत में कॉल नहीं कर रहे। वे पहले अन्य देश में ठिकाने बनाए अपने गुर्गे को कॉल करते हैं। इसके बाद डब्बा कॉलिंग के जरिए स्पीकर पर बात कर गुर्गे के कॉल से भारत में उन लोगों को धमकाते हैं, जिनसे रंगदारी मांगी जाती है।

जयपुरSep 17, 2024 / 01:57 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: सुरक्षा एजेंसियों को झांसा के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर डब्बा कॉलिंग के जरिए यहां भारत में लोगों को धमकाते रहे हैं। अब सुरक्षा एजेंसियों ने गैंगस्टर के साथ ही डब्बा कॉलिंग में मददगार बन रहे बदमाशों को भी पकड़ना शुरू कर दिया है। इसी तरह की कार्रवाई में कुछ दिन पहले एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने इटली में अमरजीत बिश्नोई को पकड़वाया था। अब उसे भारत लाने के प्रयास तेज हो गए हैं।
गैंगस्टर सीधे भारत में कॉल नहीं कर रहे। वे पहले अन्य देश में ठिकाने बनाए अपने गुर्गे को कॉल करते हैं। इसके बाद डब्बा कॉलिंग के जरिए स्पीकर पर बात कर गुर्गे के कॉल से भारत में उन लोगों को धमकाते हैं, जिनसे रंगदारी मांगी जाती है। ऐसे कॉल अक्सर इंटरनेट से किए जाते हैं। वसूली का यह तरीका करीब दो- तीन साल से चल रहा है। लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, गोल्डी बरार, अनमोल बिश्नोई व अन्य गिरोह के लोग विदेश में बैठे रंगदारी मांगने के लिए कॉल कर रहे हैं। एजीटीएफ ने लॉरेंस गैंग के सदस्य व गैंगस्टर रोहित गोदारा के सक्रिय साथी अमरजीत बिश्नोई को कुछ दिन पहले इटली के सिसली स्थित तरपानी में गिरफ्तार करवाया था।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

राजस्थान एजीटीएफ ने पहली बार विदेश से रसूखदारों को वाट्सऐप व इंटरनेट कॉल कर वसूली के लिए धमकाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के किसी सक्रिय साथी के खिलाफ विदेश में कार्रवाई करवाई थी। पचास हजार के इनामी अमरजीत के जरिए से गैंगस्टर ने राजस्थान में डब्बा कॉलिंग से कई लोगों को रंगदारी के लिए धमकाया है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अमरजीत रंगदारी में धमकी देने में वीपीएन व बॉक्स कॉल (डब्बा कॉल) के जरिए बातचीत करवाता था।

ताकि पुलिस न पहुंचे ठिकाने पर

पुलिस से बचने के लिए बदमाश डब्बा कॉलिंग का उपयोग करते हैं। ऐसा करने से मुख्य आरोपी की पहचान छिपी रहती है। कॉल की डिटेल पता करने पर पुलिस उसी जने तक ही पहुंच पाती है, जहां से डब्बा कॉलिंग के जरिए दो कॉल को जोड़ा गया हो।

Hindi News / Jaipur / लॉरेंस गैंग के गुर्गे भारत में ‘डब्बा कॉल’ से मांग रहे रंगदारी, AGTF ने इटली से गैंगस्टर अमरजीत को इस तरह दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.