इसी प्रकार मंत्री सुरेश सिंह रावत को भरतपुर व डीग, अविनाश गहलोत को चूरू व झुंझुनूं, सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़, जोराराम कुमावत को बाड़मेर व बालोतरा, बाबूलाल खराड़ी को बांसवाड़ा व डूंगरपुर, हेमंत मीणा को उदयपुर व सलूंबर, संजय शर्मा को सीकर, गौतम कुमार को कोटा व सवाई माधोपुर, झाबर सिंह खर्रा को पाली, हीरालाल नागर को टोंक व बूंदी, ओटाराम देवासी को झालावाड़ व बांरा, मंजू बाघमार को प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़, विजय सिंह को कोटपूतली व बहरोड़, कृष्ण कुमार विश्नोई को सिरोही व जालौर और जवाहर सिंह बेढ़म को करौली व धौलपुर जिलों का प्रभारी बनाया गया है।