
आराध्या, तनीषा और रिद्धि और पायल सेमीफाइनल में,आराध्या, तनीषा और रिद्धि और पायल सेमीफाइनल में,आराध्या, तनीषा और रिद्धि और पायल सेमीफाइनल में
- ओएन दीक्षित स्मृति जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता
जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम के बैडमिंटन एरिना में खेले जा रहे ओएन दीक्षित स्मृति जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को महिला एकल अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल में आराध्या जोधा ने श्रेयांती गुप्ता को हराकर सेमीफाइनल प्रवेश किया। प्रतियोगिता सचिव अतुल गुप्ता ने बताया कि अन्य क्वार्टर फाइनल में कनक कूलवाल ने भूमि शेखावत को, तनीषा यादव ने शिवानी शर्मा को और पायल शर्मा ने शिवानी शर्मा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं लड़कियों के अंडर 17 एकल में आराध्या जोधा, तनीषा चौधरी, भूमि शेखावत व तनीषा यादव सेमीफाइनल में पहुंची तथा लड़कियों के अंदर 11 में ऋद्धि सेतिया, अन्वी सोनी, नितिशा, पदम्मजा सिंह भी सेमीफाइनल में पहुंची। इसके अलावा लड़कियों के अंदर 13 मैच में मानसी सैनी हर्षिका जैन ,अपेक्षा चौधरी, अस्मिता चौधरी , सलोनी प्रजापत क्वार्टर फाइनल में पहुंची। मुख्य अतिथि डॉ. पुनीत भार्गव, जेडीबीए सचिव मनोज दासोत व पंकज दीक्षित ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। कल से शाम से वेटरेन के मैच भी शुरू हो जाएंगे
Published on:
27 Dec 2023 01:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
