
आठ साल की आराध्या मिश्रा ने किया धमाल, जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही
जयपुर। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है जो मेहनत करता है उसको एक दिन बड़ी कामयाबी जरूरी मिलती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जयपुर की 8 साल की बेटी ने। जिसने कड़ी मेहनत और अपने गुरु की प्रेरणा से अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। आठ साल की मासूम आराध्या मिश्रा ने जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनिस टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया है।
जयपुर जिला टेनिस संघ द्वारा आयोजित जयपुर जिला जूनियर टेनिस प्रतियोगिता 2023 में सेंट जेवियर स्कूल की आराध्या मिश्रा ने बालक-बालिका मिक्स-8 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आराध्या का ये पहला टेनिस टूर्नामेंट था और फाइनल तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा। पहले राउंड में विहान नायक को 10-2, 10-2 से, दूसरे राउंड में कविश चौधरी को 10-10-8, 8-10, 10-2 से, क्वार्टरफाइनल में अयान मलोट को 10-7,10-7 से, और सेमीफाइनल में तुलसी अग्रवाल को 10-6, 10-7 से हारकर फाइनल में जगह बनाई।
आराध्या अपने कोच जेपी सिंह के मार्गदर्शन में टेनिस सीख रही हैं। आराध्या ने बताया की वह मोनिका बत्रा को अपना आदर्श मानती है और और उनकी तरह ही खेल कर देश का नाम रोशन करना चाहती है।
Published on:
11 Sept 2023 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
